- Home
- Entertainment
- TV
- बिग बॉस से बाहर होते ही रुबीना दिलाइक के पति ने तलाक को लेकर कही ये बात, इसलिए पत्नी का है इंतजार
बिग बॉस से बाहर होते ही रुबीना दिलाइक के पति ने तलाक को लेकर कही ये बात, इसलिए पत्नी का है इंतजार
मुंबई. सलमान खान (salman khan) का टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) इन दिनों कुछ ज्यादा सुर्खियां बंटोर रहा है। शो में आए दिन कोई न कोई ट्वीस्ट देखने को मिलता है। यह शो तब से और ज्यादा चर्चा में जब से रुबीना दिलाइक (rubina dilaik) के पति अभिनव शुक्ला (abhinav shukla) को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बता दें कि घर से बेघर होते ही अभिनव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं। इसके अलावा वे लगातार इंटरव्यूज भी दे रहे हैं। अभिनव लगातार बिग बॉस और पत्नी रुबीना दिलाइक के बारे में बात कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने अपने तलाक की बात कर तहलका मचा दिया है। इसके साथ ही अभिनव ने इस बात का भी जिक्र किया है कि बिग बॉस खत्म होने के बाद उनके रिश्ते का क्या हाल होने वाला है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अभिनव ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में कहा- मेरे और रुबीना के बीच अब सब कुछ ठीक है। अब मैंने रुबीना को तलाक देने का अपना फैसला भी बदल दिया है। बिग बॉस के घर ने हमारे रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत बना दिया है।
उन्होंने कहा- बिग बॉस के घर में जाने से पहले मैंने रुबीना से मजाक में कहा था कि इस शो में बहुत लड़ाईयां होने वाली है। हो सकता है कि घर के अंदर हंगामे देखकर हम दोनों को अपनी लड़ाईयां छोटी लगने लगे।
अभिनव ने कहा- बिग बॉस के घर में यही हुआ। हमें अब समझ आ रहा है कि जिन बातों को हम बड़ा समझते थे वो तो बहुत ही छोटी-छोटी बातें थीं। बिग बॉस के घर ने मुझे इस बात का अहसास दिलाया कि हम बिना मतलब के झगड़ते थे। मुझे बस रुबीना के बाहर आने का इंतजार है।
बता दें कि रुबीना ने अभिनव ने दो साल पहले शादी की थी। कपल की पहली मुलाकात गणपति पूजा के दौरान हुई थी। दरअसल, दोनों के एक कॉमन फ्रेंड ने उन्हें अपने घर पर गणेश पूजा में बुलाया था।
एक इंटरव्यू के दौरान अभिनव ने कहा था- ईमानदारी से कहूं तो उस दिन साड़ी में वह मुझे स्टनिंग लगी। आमतौर पर जब आप लड़कियों को वेस्टर्न आउटफिट में देखते हैं। लेकिन साड़ी में भी कोई स्टनिंग लग सकता है। मैंने उसे देखा और तो मुझे अच्छी लगी। वह बहुत खूबसूरत दिख रही थी।
अभिनव और रुबीना ने डेटिंग की शुरुआत 2015 में की थी। अभिनव अक्सर रुबीना को सरप्राइज करते रहते थे। एक बर्थडे पर अभिनव ने रुबीना के लिए स्पेशल अरेंजमेंट किया था, जिसकी फोटो खुद रुबीना ने शेयर की थी। फोटो के साथ रुबीना ने लिखा था- जब आपका ब्वॉयफ्रेंड आपको ऐसे ट्रीट करता है, जैसे आप प्रिंसेस हो। आई लव यू।
रुबीना ने 'छोटी बहू' (2008-10) और इसके सीक्वल (2011-12) में लीड रोल प्ले किया था। इसके अलावा, उन्हें 'सास बिना ससुराल' (2012), 'पुनर्विवाह' (2013), 'देवों के देव...महादेव'(2013-14) और 'जीनी और जूजू' (2013-14) जैसे सीरियल्स में भी देखा जा चुका है।