- Home
- Entertainment
- TV
- सलमान खान का दिखा डांस स्वैग, 53 साल की उम्र में इतने मिनट तक नाचते रहे 'भाईजान'
सलमान खान का दिखा डांस स्वैग, 53 साल की उम्र में इतने मिनट तक नाचते रहे 'भाईजान'
मुंबई. सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' प्रमोशन में बिजी हैं। उनके फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इतंजार है। ऐसे में सलमान मूवी के डायरेक्टर प्रभु देवा और को-एक्टर सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर के साथ डांस रियलिटी शो डांस प्लस के सेट पर पहुंचे। इस शो में 'दबंग खान' की 30 साल पुरानी वही एनर्जी देखने के लिए मिली। उन्होंने शो में अपनी फिल्म के गानों पर लगातार 10 मिनट तक डांस किया। View this post on Instagram If you’re a Salman Khan fan, you’re gonna love love loveeeee this!! 30 years summed up in 30 steps! Thank us later :) #DancePlus5, This Sat-Sun at 8pm only on StarPlus and Hotstar: http://bit.ly/DancePlus5 @beingsalmankhan @aslisona @saieemmanjrekar @prabhudevaofficial @remodsouza A post shared by StarPlus (@starplus) on Dec 13, 2019 at 1:33am PST
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
16

सलमान खान 53 साल के हो चुके हैं लेकिन उनका स्वैग कम नहीं है। उन्हें बॉलीवुड में भी 30 साल पूरे हो चुके हैं। इस उम्र में सलमान काफी एक्टिव हैं और वो भी क्यों ना ? उनकी फैन फॉलोइंग जो इतनी है। फैंस हमेशा ही उनकी लंबी उम्र की कामना भी करते हैं। वहीं, सलमान भी जमीन से जुड़े हुए स्टार हैं। जब भी फैंस के लिए कुछ करने का मौका मिलता है तो वो पीछे नहीं हटते हैं।
26
ऐसे में सलमान की वही 30 साल पुरानी एनर्जी डांस रियलिटी शो में देखने के लिए मिली। डांस प्लस शो के कंटेस्टेंटो द्वारा सलमान को इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने की खुशी में ट्रिब्यूट दिया गया। इस मौके एन्जॉय करने से पीछे सलमान भी नहीं हटे। उन्होंने अपनी फिल्म के सदाबहार अलग-अलग गानों पर जमकर डांस किया।
36
सलमान अपने इस ट्रिब्यूट का हिस्सा बने ये काफी दिलचस्प था। ऐसा बहुत कम ही देखने के लिए मिलता है कि कोई एक्टर अपने ट्रिब्यूट में शामिल होकर इस तरह 10 मिनट तक डांस करे। इस दौरान सलमान ने अपने गानों के सिग्नेचर स्टेप्स किए।
46
इसके साथ ही जब 'दबंग 3' का गाना बजा तो इसके डायरेक्टर प्रभु देवा और को-एक्टर सोनाक्षी, सई मांजरेकर भी स्टेज पर आकर फिल्म का सिग्नेचर स्टेप करने लगे। सलमान के पूरे डांस को सभी ने खूब एन्जॉय किया। 'भाईजान' को इस तरह से डांस करता देख सब खुशी से पागल हो गए थे और शो में मौजूद ऑडियंश ने भी खूब एन्जॉय किया था।
56
बता दें, सलमान खान की 'दबंग 3' 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म के डायरेक्टर प्रभु देवा और प्रोड्यूसर खुद सलमान के भाई अरबाज खान हैं। इसके साथ ही इसमें सई मांजरेकर और सोनाक्षी सिन्हा भी लीड रोल प्ले कर रही हैं।
66
सई मांजरेकर 'दबंग 3' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। एक्ट्रेस से पहले सोनाक्षी सिन्हा ने भी 'दंबग' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसकी दोनों फ्रेंचाइजी में सोनाक्षी सिन्हा ने लीड रोल प्ले किया है।