- Home
- Entertainment
- TV
- ये 13 सितारे हो सकते हैं सलमान के 'बिग बॉस 13' की जेल में कैद, यहां देखें लिस्ट: PHOTOS
ये 13 सितारे हो सकते हैं सलमान के 'बिग बॉस 13' की जेल में कैद, यहां देखें लिस्ट: PHOTOS
मुंबई. सलमान खान का सबसे विवादित शो 'बिग बॉस' का 13 वां सीजन 29 सितंबर को टेलिकास्ट होने जा रहा है, जिसमें सिर्फ एक दिन ही बचा है। इससे पहले शो के लिए कई नाम सामने आ चुके हैं। जैसे जैसे समय बीत रहा है वैसे वैसे लोग बिग बॉस 13 को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स में 13 सदस्यों के नाम सामने आए हैं, जो 'बिग बॉस 13' के लिए चुने गए हैं।
| Published : Sep 28 2019, 09:28 AM
4 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
113
)
एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन और गोविंदा की भांजी आरती सिंह भी 'बिग बॉस 13' की सदस्य बनने जा रही हैं। आरती लाख कोशिशों के बाद भी टीवी पर अपनी पहचान बना पाने में कामयाब नहीं हो पाई हैं। ऐसे में अब 'बिग बॉस' के जरिए आरती अपने करियर को संवारना चाहती हैं। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में सिद्धार्थ शुक्ला को डेट करने की भी खबर है, ऐसे में रोमांस का तड़का भी देखने के लिए मिल सकता है।
213
एक्ट्रेस दिलजीत कौर अपने तलाक की वजह से काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। अब दिलजीत एक सिंगल मदर की तरह काम करती हैं। उन्होंने तलाक के समय अपने पति पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। ऐसे में 'बिग बॉस 13' के घर में दिलजीत कौर के बारे में तरह-तरह की बातें सुनने को मिल सकती है।
313
गोपी वहू के नाम से फेमस देबोलीना भट्टाचार्जी का नाम भी सबके सामने आ चुका है। इससे पहले उनका प्रोमो भी सामने आ चुका है। वैसे भले ही देबोलीना भट्टाचार्जी टीवी पर सीधी साधी नजर आती हों लेकिन वह असल जिंदगी में काफी तेजतर्रार हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि, उनके ऊपर मर्डर करवाने का भी आरोप लग चुका है। ऐसे में देबोलीना से पंगे लेना घर वालों को महंगा पड़ सकता है।
413
गौरव चौधरी को टेक गुरूजी के नाम से जाना जाता है। गौरव क फेमस यूट्यूबर हैं जिनके 13 मीलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि अब टेक गुरू भी 'बिग बॉस' के इशारों पर काम करते नजर आने वाले हैं।
513
हाल ही में रेप के आरोप में जेल की हवा खा चुके करण ओबेरॉय 'बिग बॉस' में नजर आने वाले हैं।
613
लंबे समय से फिल्मों से दूरियां बना चुकी 'ओ साकी साकी' गाने की एक्ट्रेस कोइना मित्रा भी 'बिग बॉस 13' के घर में जाने वाली हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कोइना ने इस बात का खुलासा भी किया है।
713
टीवी सीरियल 'नागिन 3' से छोटे पर्दे पर एंट्री करने वाली एक्ट्रेस माहिरा शर्मा भी इस विवादित शो का हिस्सा बन सकती हैं।
813
कोइना मित्रा के अलावा मुग्धा गोडसे भी 'बिग बॉस 13' में नजर आएंगी। मुग्धा इससे पहले 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आ चुकी हैं। अब एक बार फिर से मुग्धा गोड़से टीवी पर छाने के लिए तैयार हैं। वैसे तो वे राहुल देव के साथ लिव इन में रहने को लेकर भी काफी चर्चा में बनी रहती हैं।
913
रश्मि देसाई का नाम तो पहले ही बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में आ चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रश्मि इस शो की सबसे ज्यादा पैसा वसूलने वाली कंटेस्टेंट हैं। ऐसे में देखना मजेदार होगा कि रश्मि देसाई शो में क्या कमाल दिखाएंगी।
1013
सिद्धार्थ शुक्ला आए दिन अपने व्यवहार के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। सीरियल 'दिल से दिल तक' के सेट पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। इस शो के दौरान उनका रश्मि देसाई से भी झगड़ा हो चुका है। ऐसे में अपनी दुश्मन के साथ एक ही छत के नीचे सिद्धार्थ कैसे अपना समय काटेंगे यह देखना काफी दिलचस्प होगा।
1113
अबु मलिक सिंगर अनु मलिक के भाई हैं। वे बाकी कंटेस्टेंट्स की तरह ही 'बिग बॉस 13' के घर के मेहमान बनने वाले हैं।
1213
मीडिया रिपोपर्ट्स में कहा जा रहा है कि टीवी सीरियल सीआईडी में नजर आने वाले दया यानी दयानंद शेट्टी भी इस बार 'बिग बॉस' के घर का हिस्सा बनने वाले हैं। उनके लिए यहां दिलचस्प बात ये है कि उन्हें यहां पर कोई दरवाजा नहीं तोड़ना होगा। साथ ही नियमों का भी विशेष ख्याल रखना पड़ेगा।
1313
पारस छाबड़ा को टीवी इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम एक्टर्स में गिना जाता है। पारस कई टीवी की हसीनाओं को डेट कर चुके हैं। यही वजह है कि वे अपने काम से ज्यादा अपने अफेयर की वजह से लाइमलाइट में रहते हैं। ऐसे में यह देखना मजेदार होगा कि वे 'बिग बॉस' के घर में किस हसीना का दिल जीतते हैं।