- Home
- Entertainment
- TV
- 'नागिन 3' की इस एक्ट्रेस को 'बिग बॉस' के घर में मिली बाथरूम साफ करने की ड्यूटी: PHOTOS
'नागिन 3' की इस एक्ट्रेस को 'बिग बॉस' के घर में मिली बाथरूम साफ करने की ड्यूटी: PHOTOS
मुंबई. सलमान खान के सबसे विवादित शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन का रविवार 29 सितंबर को प्रीमियर किया गया। इसमें सभी कंटेस्टेंट की एंट्री काफी धमाकेदार रही। सभी ने अपनी-अपनी परफॉर्मेंस के साथ एंट्री दर्ज कराई। सलमान ने सभी को कंटेस्टेंट्स को एक-एक करके इंट्रोड्यूज करवाया और पार्टनर के साथ जिम्मेदारी भी मिली। ऐसे में 'नागिन 3' फेम एक्ट्रेस माहिरा शर्मा को बाथरूम साफ करने की जिम्मेदारी दी गई।
| Published : Sep 30 2019, 05:30 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
)
इस दौरान जब एक्ट्रेस ने अपनी ड्यूटूी के बारे में सुना तो उनका रिएक्शन देखते ही बना था। माहिरा कहती हैं, 'इससे अच्छा खाना ही बनाने के लिए देते हैं। ये गंदी बात है। मैं इतनी अच्छी हूं।' इस पर सलमान कहते हैं, 'इसलिए ये काम आपको दिया गया है।'
24
सलमान माहिरा से कहते हैं कि बाथरूम साफ करने में कौन-सी बात आपको अच्छी लगती है? तो इसके जवाब में एक्ट्रेस कहती हैं, 'यही बात है इसमें अच्छी बात कौन सी है, बताइए? सभी तो गंदी बात है।'
34
इसके अलावा शो में माहिरा को एक भाई भी मिल गया, जो कि इस ड्यूटी में उनका साथ देगा। दरअसल, बिग बॉस के घर में जब माहिरा को पता चला कि आसिफ रिआज जम्मू-कश्मीर से हैं तो उन्होंने झट से अपना भाई बना लिया।
44
जब सलमान ने उनके साथ ड्यूटी में साथ देने के लिए एक पार्टनर को चुनने के लिए कहा तो उन्होंने आसिफ को ही चुन लिया। अब ऐसे में देखना ये होगा कि इन भाई-बहन की जोड़ी 'बिग बॉस' के घर में दर्शको को एंटरटेन कैसे करेगी?