- Home
- Entertainment
- TV
- बिकिनी में नजर आई टीवी की 'छोटी बहू', पति के साथ वेकेशन पर समुद्र में यूं मस्ती करती दिखीं
बिकिनी में नजर आई टीवी की 'छोटी बहू', पति के साथ वेकेशन पर समुद्र में यूं मस्ती करती दिखीं
मुंबई. 'शक्ति : अस्तित्व के अहसास' में किन्नर बहू का रोल कर रहीं रुबीना दिलाइक इन दिनों पति अभिनव शुक्ला के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। वेकेशन पर वे लाइट ब्लू कलर की प्रिंटेड बिकिनी में नजर आईं। इतना ही नहीं उन्होंने समुद्र में जमकर मस्ती भी की। रुबीना ने हॉलिडे एन्जॉय करते कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। एक फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा- 'Collecting jewels from the ocean'. पति का एक बिकिनी में एक फोटो शेयर रुबीना ने लिखा- 'With Firm roots ...... Standing tall 🌴.'रुबीना - अभिनव ने 2018 में शादी की थी। अभिनव से शादी करने से पहले वे अपने शो 'छोटी बहू' के एक्टर अविनाश सचदेव के साथ रिलेशनशिप में थी।
| Updated : Feb 05 2022, 03:26 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
रुबीना और अभिनव की पहली मुलाकात एक गणपति पूजा के दौरान हुई थी। दरअसल, दोनों के एक कॉमन फ्रेंड ने उन्हें अपने घर पर गणेश पूजा में बुलाया था।
26
एक इंटरव्यू के दौरान अभिनव ने कहा था, "ईमानदारी से कहूं तो उस दिन साड़ी में वह मुझे स्टनिंग लगी। आमतौर पर जब आप लड़कियों को वेस्टर्न आउटफिट में देखते हैं। लेकिन साड़ी में भी कोई स्टनिंग लग सकता है। मैंने उसे देखा और तो मुझे अच्छी लगी। वह बहुत खूबसूरत दिख रही थी।"
36
अभिनव और रुबीना ने डेटिंग की शुरुआत 2015 में की थी। अभिनव अक्सर रुबीना को सरप्राइज करते रहते हैं। मसलन, एक बर्थडे पर अभिनव ने रुबीना के लिए स्पेशल अरेंजमेंट किया था, जिसकी फोटो खुद रुबीना ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर की थी। फोटो के साथ रुबीना ने लिखा था, "जब आपका ब्वॉयफ्रेंड आपको ऐसे ट्रीट करता है, जैसे आप प्रिंसेस हो। आई लव यू।"
46
एक इंटरव्यू के दौरान रुबीना ने कहा था, "मैं उन्हें पैंडोरा बॉक्स बुलाती हूं। वे हर वक्त क्रिएटिव होते हैं और अपने क्रिएशन से आपको सरप्राइज करते रहते हैं।"
56
रुबीना ने 'छोटी बहू' (2008-10) और इसके सीक्वल (2011-12) में लीड रोल प्ले किया था। इसके अलावा, उन्हें 'सास बिना ससुराल' (2012), 'पुनर्विवाह' (2013), 'देवों के देव...महादेव'(2013-14) और 'जीनी और जूजू' (2013-14) जैसे सीरियल्स में भी देखा जा चुका है।
66
लुधियाना, पंजाब के रहने वाले अभिनव (34) 2004 में मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले चुके हैं और मिस्टर बेस्ट पोटेंशियल इन ग्लैडरेग्स चुने जा चुके हैं। अभिनव ने 'जर्सी नंबर 10', 'गीत', 'छोटी बहू' और 'हिटलर दीदी' जैसे शोज में काम किया है।