- Home
- Entertainment
- TV
- रुबीना ने चलनी से चांद को देख किया पति का दीदार, अभिनव ने पानी पिलाकर तुड़वाया पत्नी का व्रत
रुबीना ने चलनी से चांद को देख किया पति का दीदार, अभिनव ने पानी पिलाकर तुड़वाया पत्नी का व्रत
मुंबई। करवा चौथ (Karwa Chauth) का त्योहार 4 नवंबर को देशभर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर सुहागिन महिलाओं ने दिनभर व्रत रखने के बाद रात को चांद देखने के बाद पति के हाथों पानी पीकर अपना उपवास तोड़ा। बॉलीवुड से लेकर बिग बॉस के घर में भी करवा चौथ की धूम रही। रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। इस दौरान रुबीना ने दिनभर व्रत रखने के बाद रात को चांद के साथ चलनी से अभिनव शुक्ला को देखकर व्रत तोड़ा। बिग बॉस के घर में हुए इस करवा चौथ एपिसोड का प्रसारण गुरुवार को किया जाएगा।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
मेकर्स ने बिग बॉस के घर में मने करवा चौथ का प्रोमो वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अभिनव शुक्ला अपनी पत्नी रुबीना से पूछते हैं कि क्या वह व्रत रख रही हैं। जवाब में रुबीना कहती हैं कि अपने प्यार के लिए कुछ भी करूंगी। इसके बाद दोनों गार्डन एरिया में नजर आते हैं, जहां रुबीना अपना व्रत तोड़ती हैं।
अभिनव शुक्ला रुबीना से कहते हैं- कभी सोचा था कि 'बिग बॉस' के घर में करवा चौथ मनाएंगे। इसके बाद रुबीना छलनी से पहले चांद और फिर अभिनव को देखती हैं। बाद में अभिनव भी पानी पिलाकर रुबीना का व्रत तुड़वाते हैं।
व्रत खोलने के बाद रुबीना दिलैक अभिनव के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेती हैं। इस पल के निक्की तंबोली और बाकी घरवाले भी गवाह बनते हैं। वहीं जैस्मिन भसीन ताली बजाते हुए कहती हैं- दूधो नहाओ, पूतो फलो।
रुबीना और अभिनव की प्रेम कहानी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। दोनों की पहली मुलाकात से लेकर शादी का सफर बड़ा ही दिलचस्प रहा है। ये दोनों स्टार्स टीवी सीरियल 'छोटी बहू' में साथ काम कर चुके हैं, लेकिन इस दौरान उनके बीच किसी भी तरह का इंटरेक्शन नहीं हुआ था।
दरअसल, रुबीना और अभिनव की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के घर हुई थी। दोनों ही दोस्त के घर गणेश उत्सव में गए हुए थे, जहां पर अभिनव ने रुबीना को देखा था। इस फंक्शन में एक्ट्रेस ने साड़ी पहनी थी। उनका ट्रेडिशनल लुक बहुत ही पसंद आया था। वो एक्ट्रेस को साड़ी में देखकर उनके दीवाने हो गए थे।
एक इंटरव्यू के दौरान अभिनव ने खुलासा किया था कि 'ईमानदारी से कहूं तो जब मैंने उन्हें साड़ी में देखा तो वह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं। ज्यादातर लड़कियां वेस्टर्न ड्रेस को ही प्रिफरेंस देती हैं और जब आप देखते ही कि साड़ी में भी कोई इतना खूबसूरत लग सकता है, तो जब मैंने उन्हें वहां पर देखा तो मैंने सोचा वह बेहद ही खूबसूरत है।'
गणपति उत्सव में मिलने के बाद रुबीना की एक तस्वीर पर अभिनव ने कमेंट किया था। रुबीना ने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि 'उसने मेरी एक तस्वीर पर कमेंट किया कि क्या तुम मुझे अपना फोटोशूट करवाने का अवसर दोगी? और फिर मैंने सोचा कि आखिर ये लड़का कौन है?'
बता दें, इसके बाद ही दोनों की मुलाकाते हुईं और बात आगे बढ़ गई। मुलाकातों के दौरान एक्ट्रेस को इस बात का एहसास हुआ कि अभिनव ही वो शख्स हैं, जिसके साथ वो अपनी सारी जिंदगी बिता सकती हैं।
गौरतलब है कि अभिनव के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले रुबीना का 'छोटी बहू' के को-एक्टर अविनाश से अफेयर रहा था। हालांकि, दोनों का निजी कारणों की वजह से ब्रेकअप हो गया था।
एक इंटरव्यू में अविनाश ने रुबीना के साथ हुए ब्रेकअप को लेकर कहा था कि रुबीना और वो जिंदगी की हर चीज को लेकर बहुत इनसिक्योर थे। वो एक-दूसरे को कभी स्पेस नहीं देते थे। इन्हीं वजहों से दोनों ब्रेकअप हो गया था। अब दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं।