- Home
- Entertainment
- TV
- दूल्हे की एंट्री से वरमाला-फेरों तक, 10 PHOTOS में देखें मोहिना की शादी का वेडिंग Album
दूल्हे की एंट्री से वरमाला-फेरों तक, 10 PHOTOS में देखें मोहिना की शादी का वेडिंग Album
मुंबई/हरिद्वार। टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कीर्ति गोयनका के किरदार से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह 14 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध गईं। मोहिना की शादी उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरू सतपाल महराज के छोटे बेटे सुयश रावत से हुई है। शादी में बाबा रामदेव, अवधेशानंद गिरी, सिंगर कैलाश खेर और उर्वशी रौतेला समेत कई सेलेब्रिटी पहुंचे। शादी की सभी रस्में हरिद्वार-ऋषिकेश हाइवे पर बने बैरागी कैम्प में हुईं। इस दौरान दो लाख से भी ज्यादा लोग इस शाही शादी के गवाह बने।
| Updated : Oct 15 2019, 04:57 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
)
बरात लेकर आते दूल्हा सुयश रावत। दूसरी ओर शादी की रस्म के दौरान दूल्हा-दुल्हन।
210
जयमाला की रस्म के दौरान मोहिना और सुयश।
310
सिंदूर की रस्म के दौरान मोहिना की मांग में सिंदूर भरते सुयश रावत।
410
एक रस्म के दौरान दुल्हन मोहिना को मंगलसूत्र पहनाते सुयश रावत।
510
फेरों के दौरान आगे-आगे दूल्हा सुयश रावत और उनके पीछे अर्द्धांगिनी मोहिना सिंह।
610
7 फेरों के बाद ध्यान से 7 वचन सुनते दूल्हा-दुल्हन।
710
शादी की एक रस्म के दौरान घूंघट ओढ़े हुए दुल्हन मोहिना कुमारी।
810
शादी की रस्मों के दौरान मंडप का दृश्य।
910
फ्रेंड्स के साथ मोहिना और सुयश।
1010
फ्रेंड्स के साथ मोहिना और सुयश।