- Home
- Entertainment
- TV
- शादी टूटने के बाद 4 साल तक डिप्रेशन में रही थी उतरन की एक्ट्रेस फिर ऐसे दी थी मात
शादी टूटने के बाद 4 साल तक डिप्रेशन में रही थी उतरन की एक्ट्रेस फिर ऐसे दी थी मात
मुंबई. टीवी सीरियल 'उतरन' फेम एक्ट्रेस रश्मि देसाई अपने शोज के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। बिग बॉस में नजर आ चुकी एक्ट्रेस इसमें भी अपनी लाइफ के चलते काफी सुर्खियों में रही थीं। अब रश्मि ने एक इंटरव्यू में खुद को लेकर खुलासा किया है कि वो शादी टूटने के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं।
| Published : Mar 20 2020, 02:02 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
रश्मि ने इंटरव्यू में कहा कि शादी के टूटने के बाद वो अंदर से काफी टूट गई थीं। इसकी वजह से वो 4 सालों तक डिप्रेशन में रही थीं। उस समय एक्ट्रेस किसी की भी शक्ल देखना पसंद नहीं करती थीं।
27
रश्मि का कहना था कि जब जिंदगी उम्मीद के मुताबिक नहीं चलती है तो कुछ ऐसे ही कदम मजबूरी में उठ जाते हैं। वो उस समय अपनी असलियत का समना नहीं करना चाहती थीं।
37
रश्मि देसाई आगे कहती हैं कि उस समय उनका करियर शानदार चल रहा था। उन्हें उनका काम काफी पसंद है। इसी वजह से एक्ट्रेस ने डिप्रेशन में होने के बाद भी काम के साथ कोई समझौता नहीं किया। उनका मानना है कि लगातार काम करने की वजह से ही वो डिप्रेशन से बाहर आ पाई हैं।
47
एक्ट्रेस कहती हैं कि उनका काम उन्हें ताकत देता है। इसी वजह से उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ खराब होने के बाद भी काम को ज्यादा अहमियत दी। वो कहती हैं कि उनकी जिंदगी एक खुली किताब की तरह है जिसको समझ पाना मुश्किल नहीं है।
57
बता दें, रश्मि देसाई ने फरवरी, 2012 को अपने को-स्टार नंदीश संधू के साथ धौलपुर में शादी की थी। दोनों टीवी शो ‘उतरन’ के सेट पर ही मिले थे और यहीं से ये रिश्ता आगे बढ़ा। हालांकि 2 साल बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ने लगा और ये अलग रहने लगा। शादी के 4 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया।
67
रश्मि देसाई 'परी हूं मैं', 'मीत मिला दे', 'श्श्श...फिर कोई है', 'कॉमेडी सर्कस', 'महासंग्राम', 'जरा नचके दिखा', 'क्राइम पेट्रोल', 'बिग मनी', 'किचन चैम्पियन सीजन 2', 'कॉमेडी का महामुकाबला' में भी नजर आ चुकी हैं।
77
बहरहाल, अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो एकता कपूर के सीरियल 'नागिन 4' में काम कर रही हैं। इससे पहले वो बिग बॉस 13 में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने टॉप 3 में अपनी जगह बनाई थी।