- Home
- Entertainment
- TV
- पतियों के 'थर्ड डिग्री' को झेल चुकी हैं ये 8 TV एक्ट्रेस, एक ने तो दीवार में पटका था पत्नी का सिर
पतियों के 'थर्ड डिग्री' को झेल चुकी हैं ये 8 TV एक्ट्रेस, एक ने तो दीवार में पटका था पत्नी का सिर
एंटरटेनमेंट डेस्क. कई टीवी शोज में काम करने वाली एक्ट्रेस सुरभि तिवारी (Surbhi Tiwari) ने पति प्रवीण कुमार की प्रताड़ना से तंग आकर तलाक लेने का फैसला किया है। सुरभि ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पति और ससुरालवालें उन्हें प्रताड़ित कर रहे। उन्होंने मुंबई पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई है। वैसे, आपको बता दें कि सुरभि ऐसी पहली एक्ट्रेस नहीं है, जो पति की मारपीट या फिर घरेलू हिंसा का शिकार हुई हो। श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari), रश्मि देसाई (Rashami Desai) से लेकर निशा रावल (Nisha Rawal), डिम्पी गांगुली (Dimpy Ganguly) और दीपशिखा नागपाल (Deepshikha Nagpal) भी इस दर्द से गुजर चुकी है। इसमें से ज्यादातर के साथ पति ने खूब मारपीट की और फिजिकली टॉर्चर भी किया। इतना ही नहीं एक ने अपनी पत्नी का सिर तक फोड़ दिया था। नीचे पढ़ें ऐसी ही टीवी एक्ट्रेसेस की खौफनाक कहानी, जो उन्हें पति और ससुरालवालों से मिली...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
कुछ साल पहले टीवी एक्ट्रेस निशा रावल और करन मेहरा का घरेलू झगड़ा सबके सामने आया था। निशा ने मीडिया के सामने अपने सिर पर लगी चोट के दाग दिखाएं थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि पति करन से उनका सिर दीवार पर मार दिया था। उन्होंने पुलिस में भी इसकी शिकायत की थी। पति से अलग रही निशा अकेले ही बेटे को पाल रही है।
दलजीत कौर के साथ तो शादी के कुछ वक्त ही पति शालीन भनोट और ससुरालवालों प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। कुछ साल तक सबकुछ सहने के बाद उन्होंने पति से तलाक देने का फैसला किया। उन्होंने पति पर फिजिकली एब्यूज करने का आरोप भी लगाया था।
चाहत खन्ना का हाल तो बहुत ही बुरा रहा। उन्होंने बहुत ही कम उम्र में शादी करने का फैसला लिया था। हालांकि, भरत नरसिंघानी से उनकी शादी सालभर में ही खत्म हो गई थी। उन्होंने आरोप लगाए थे कि भरत उन्हें बहुत ज्यादा टॉर्चर करता था। फिर उन्होंने फरहान मिर्ज़ा से शादी की और इस शादी में भी उन्हें प्रताड़ना ही मिली। अब वे दोनों पति से अलग होकर अकेले ही बेटियों को पाल रही है।
डिम्पी गांगुली फिलहाल को अपनी फैमिली लाइफ पति और बच्चों के साथ एन्जॉय कर रही है। लेकिन इसके पहले जब उन्होंने राहुल महाजन से शादी की थी, तो उन्होंने पति की खूब मारपीट सही थी। राहुल उनके साथ आए दिन मारपीट करता था। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में भी की थी।
रश्मि देसाई की भी पति नंदिश संधू के साथ शादी सफल नहीं रही। साथ काम करते-करते दोनों में प्यार हुआ और शादी के 4 साल बाद दोनों अलग हो गए। उन्होंने पति पर फिजिकली एब्यूज करने के आरोप भी लगाएं थे।
श्वेता तिवारी घरेलू हिंसा शिकार रही है, ये तो सभी जानते है। वे समय-समय पर खुद के साथ प्रताड़ना को लेकर बात करती है। बता दें कि श्वेता ने कम उम्र में राजा चौधरी से शादी की और शादी के कुछ समय बाद पति ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी थी। इतना ही नहीं राजा बेटी पलक के सामने भी पत्नी को पीटा करते थे। हालांकि, दोनों में तलाक हो गया और श्वेता ने फिर अभिनव कोहली से शादी की, हालांकि, ये शादी भी उन्हें रास नहीं आई। अब वे अकेले ही दोनों बच्चों को पाल रही है।
रुचा गुजराती ने शादीशुदा जिंदगी में खूब प्रताड़ना सही। उन्होंने मितुल सांघवी से शादी की लेकिन कुछ वक्त साथ बीताने के बाद पति ने उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पति से साथ ससुरलवालें भी उन्हें शरीरिक और मानसिक रूप से तंग करते थे। उन्होंने तलाक लेकर दूसरी शादी की थी।
दीपशिखा नागपाल को पति केशव अरोड़ा ने खूब प्रताड़ित किया। आए दिन की मारपीट से तंग आकर उन्होंने तलाक लेने का फैसला करना पड़ा था। उन्होंने पति पर घरेलू हिंसा और पैसों के लिए परेशान करने के भी आरोप लगाए थे। आपको बता दें कि केशव से पहले दीपाशिखा ने जीत उपेन्द्र से शादी की थी, लेकिन भी ज्यादा वक्त तक नहीं चल पाई।
ये भी पढ़ें
फिल्मी पोस्टर के लिए न्यूड हो चुके आमिर खान से करीना कपूर तक, मचा था हंगामा, मिली थी धमकी भी
बोल्ड-सेक्सी नजर आई TV की भयंकर परी, 7 PHOTOS में देखें अब तक का सबसे हॉट लुक
एक रात ऐसी गलती कर बैठी थी सेक्रेड गेम्स की 'कुक्कू', फिर मजबूरी के चलते उठाना पड़ा था ये कदम
बिना शादी के भी खुश हैं 45 पार कर चुकी ये 7 एक्ट्रेस, PHOTOS में देखें ऐसे जी रही बिंदास लाइफ
9 साल से लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप आदित्य रॉय कपूर, करियर की 14 फिल्मों में से सिर्फ 2 ही HIT रहीं