- Home
- Entertainment
- TV
- ठेले पर सब्जी खरीदते समय उतरन की एक्ट्रेस ने चेहरे से हटाया मास्क तो लोगों ने जमकर लगाई क्लास
ठेले पर सब्जी खरीदते समय उतरन की एक्ट्रेस ने चेहरे से हटाया मास्क तो लोगों ने जमकर लगाई क्लास
मुंबई. टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' का हिस्सा रह चुकी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है। वो ठेले वाले से सब्जी खरीदती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही वो ठेले वाले से मोल-भाव भी करती दिख रही हैं।
| Published : Mar 21 2020, 10:29 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
)
सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें वे सब्जियों को खरीदते समय ठेले वाले से मोल-भाव करती नजर आ रही हैं।
28
दरअसल, मुंबई में कोरोना वायरस के चलते लगभग हर चीज बंद है, सिवाय राशन स्टोर्स जैसी जरूरत की चीजों को छोड़कर। ऐसे में रश्मि देसाई खुद सड़क पर सब्जी खरीदने निकल पड़ी हैं।
38
लेकिन, सब्जी खरीदने के दौरान रश्मि से एक चूक हो जाती है। वो सब्जी वाले से बात करते समय अपना मास्क हटा देती हैं। इसके चलते उन्हें लोग सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुनाने लगते हैं।
48
एक्ट्रेस की इस फोटो को देख एक यूजर ने लिखा, ये पागल हो गई है, 'जब किसी दूसरे शख्स से बात कर रही है तो मास्क हटा ले रही है।'
58
दूसरे ने लिखा, 'अपना ख्याल रखना, मुंह से मास्क नहीं हटाना।' तीसरे ने लिखा, 'आपसे उम्मीद नहीं की जाती है कि आप ऐसा काम करो, अगर मास्क को बार-बार हटाना ही है तो इससे बढ़िया होगा कि इसे पहनो ही नहीं।'
68
बता दें, सब्जी लेने के दौरान रश्मि बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी। कैमरा को देख एक्ट्रेस ने शानदार पोज भी दिए और फोटोज भी क्लिक कराई।
78
बहरहाल, अगर रश्मि के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो इन दिनों एकता कपूर के टीवी सीरियल 'नागिन 4' में काम कर रही हैं। इससे पहले वो 'उतरन', 'दिल से दिल तक' और 'बिग बॉस' जैसे तमाम शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।
88
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।