- Home
- Entertainment
- TV
- जब रामायण में राम-सीता के मिलन के शूट के दौरान बाधा बन गया था कुत्ता, लक्ष्मण ने सुनाया किस्सा
जब रामायण में राम-सीता के मिलन के शूट के दौरान बाधा बन गया था कुत्ता, लक्ष्मण ने सुनाया किस्सा
मुंबई. लॉकडाउन में लोगों की मांग पर दूरदर्शन पर रामायण का प्रसारण एक बार फिर से किया जा रहा है। लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं। ये शो टीआरपी की रेस में भी आगे निकल चुका है। दर्शकों ने पुरानी यादें ताजा करते हुए इस शो का खूब आनंद लिया। रामायण के दोबारा प्रसारण के कारण उसके किरदार भी चर्चा में आ गए। इसमें लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी हर दिन कोई ना कोई किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अब सुनील लहरी ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर करते हुए किस्सा शेयर किया है। इसमें वो शूटिंग के दौरान का किस्सा शेयर करते हुए बताते हैं कि जब राम-सीता के मिलन का सीन शूट किया जा रहा था तो एक कुत्ता इसमें बाधा बन गया था।
सुनील लहरी ने शुक्रवार को किए ट्वीट में बताया कि रामायण के चौथे एपिसोड की शूटिंग के दौरान क्या-क्या हुआ था। सुनील ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बता रहे हैं कि जब वो जनक महाराज को नमन करने के लिए उनके आगे सिर झुकाते थे तो उनका मुकुट बार-बार गिर जाता था।
सुनील लहरी ने बताया कि इस सीन कि शूट करने के लिए उनके मुकुट में पैकिंग लगाई गई और उसे टाइट करके तब सीन लिया गया था।
सुनील आगे बताते हैं कि जब राम और सीता के मिलन का सीन शूट कर रहे थे तो बगीचे में इस सीन को शूट करना था, लेकिन बीच-बीच में न जाने कहां से एक कुत्ता वहां आ जाता था, जिससे ये सीन खराब हो जाता था।
कुत्ते के बार-बार आ जाने की वजह से आसपास कुछ लोगों को खड़ा किया गया जिसके बाद ये शॉट कंप्लीट हुआ। इसके साथ ही लहरी ने बताया कि चौथे एपिसोड की शूटिंग के दौरान जब उन्हें विश्वामित्र जी के पैर दबाने थे तो विश्वामित्र का किरदार निभाने वाले कलाकार को मजा आ रहा था और बहुत समय ले रहे थे।
इस पर सुनील ने उनके पैर के तलवे में गुदगुदी करना शुरू कर दिया ताकि वो ज्यादा समय ने ले और शूट समय से पूरा हो सके।
सुनील लहरी ने बताया कि वो पांचवे एपिसोड के बारे में भी बताएंगे क्योंकि पांचवे एपिसोड की शूटिंग के बाद उनके साथ एक बहुत बड़ा एक्सिडेंट होते होते बचा था।