- Home
- Entertainment
- TV
- तलाक ही नहीं हुआ तो वो कैसे बने Rakhi Sawant के पति? Ritesh की पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
तलाक ही नहीं हुआ तो वो कैसे बने Rakhi Sawant के पति? Ritesh की पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
मुंबई. ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने रितेश (Ritesh) नाम के शख्स से शादी कर खूब सुर्खियां बटोरी थी। राखी ने भी बताया था कि उनके पति बहुत बड़ा बिजनेसमैन है। लंबे समय फैन्स राखी के पति को देखने और उनके बारे में जानने के लिए बेताब थे। आखिरकार सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में राखी अपने पति रितेश के साथ वाइल्ड कार्ड बनकर एंट्री की। तभी से दर्शकों को रितेश की हरकतेम कुछ ठीक नहीं लग रहे हैं। इतना ही नहीं सलमान को खटका हुआ और उन्होंने कहा था उन्हें यकीन नहीं हो रहा रितेश ही राखी के पति है। इसी बीच एक और धमाकेदार खुलासा हुआ कि राखी के पति शादीशुदा हैं। अब रितेश की पत्नि सामने आई और उन्होंने रितेश की ऐसा पोल खोली, जिसे सुनकर सभी हैरान है। रितेश की पत्नी ये भी दावा किया कि उनका तलाक नहीं हुआ है तो राखी, उनके पति की पत्नी कौसे हो सकती है। नीचे पढ़ें रितेश की पत्नी ने आखिर क्या-क्या खुलासे किए...
- FB
- TW
- Linkdin
)
कुछ दिनों पहले रितेश की पहली वाइफ और बच्चे के साथ कुछ फोटोज वायरल हुई थी, जिसके बाद एक इंटरव्यू में रितेश की पहली पत्नी स्निग्धा ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए।
इंटरव्यू में स्निग्धा ने अपने पति रितेश की राखी से शादी और बेल्जियम से एनआरआई होने के दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने ये भी कहा कि रितेश ने राखी से शादी नहीं की है। ये सिर्फ एक दिखावा है।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए स्निग्धा ने कहा कि वो और रितेश अभी भी शादीशुदा है, दोनों का अबतक तलाक नहीं हुआ है। हम दोनों बिहार से हैं और 1 दिसंबर 2014 को शादी की थी। ये एक अरेंज मैरिज थी। उनके पति बेतिया (बिहार) में रहते थे और मार्च 2015 में चेन्नई चले गए। उसी साल दिसंबर में उनका एक बच्चा हुआ।
उन्होंने इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया कि रितेश गुस्से वाला इंसान हैं और वो उनके साथ मारपीट करता था। उन्होंने दावा किया कि फरवरी, 2017 को, जब उनकी मां मधुबाला देवी और बहन वंदना सिंह उनसे मिलने आई तो पति ने उन्हें बेल्ट से मारा था। इसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया और फिर वो अपने माता-पिता के घर चली गई।
स्निग्धा ने ये भी बताया कि उनके पिता ने बिहार के एक स्थानीय पुलिस स्टेशन में रितेश, उसकी मां और बहन के खिलाफ घरेलू हिंसा और मारपीट की शिकायत भी दर्ज कराई थी। फिर रितेश 8 महीने बाद उन्हें लेने आए थे। अक्टूबर 2018 में उसने घर छोड़ दिया और फिर कभी नहीं लौटा।
स्निग्धा ने भी कहा कि जब उन्हें पता चला कि वो राखी सावंत के साथ उनके पति के रूप में बिग बॉस के घर में एंट्री कर रहे हैं, तो वो सदमे में चली गई। उन्होंने कहा- मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि उन्होंने राखी जैसी सेलिब्रिटी से शादी कैसे की।
इतनी ही नहीं स्निग्धा ने यह भी इच्छा जताई कि वो बिग बॉस के घर में जाकर राखी सावंत और रितेश का सामना करना चाहती है। बता दें कि 2018 में राखी सावंत ने अपना शादी का कार्ड छपवाया था और कहा था कि उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड रितेश से शादी कर ली है।
बता दें कि बिग बॉस के हाल के एपिसोड में रितेश अपनी पत्नी राखी सावंत को सबके सामने किस करते नजर आए थे। जैसे ही उन्होंने राखी को किया था वो शरमा गई थी। सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज भी वायरल हुई थी।
ये भी पढ़ें-
Ankita Lokhande Birthday: काफी संघर्ष के बाद मिला था TV पर ब्रेक, अब सीरियल से हर दिन कमाती है इतना
बोल्ड कपड़ों में सड़क पर घूमती दिखी Ramanand Sagar की पड़पोती, टॉपलेस फोटोज से भरा पड़ा है Instagram