- Home
- Entertainment
- TV
- राखी सावंत ने दिखाई अपने बेडरूम से बाथरूम तक की झलक, देखें उनके दुबई वाले घर की INSIDE PHOTOS
राखी सावंत ने दिखाई अपने बेडरूम से बाथरूम तक की झलक, देखें उनके दुबई वाले घर की INSIDE PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. राखी सावंत (Rakhi Sawant) पिछले कुछ समय से बिजनेसमैन आदिल दुर्रानी को डेट करने की वजह से चर्चा में हैं। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने दुबई वाले घर की झलक दिखाई है। राखी ने घर का इनसाइड व्यू दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके बेडरूम से लेकर बाथरूम तक हर कोना दिखाई दे रहा है। नीचे की स्लाइड्स में आप भी राखी सावंत के घर की अंदर की तस्वीरें देख सकते हैं....
- FB
- TW
- Linkdin
)
राखी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "आकाश ही सीमा है और स्काइज बाय डेन्यूब वह जगह है, जहां दुबई में अब मेरा घर है।" इसके आगे उन्होंने दुबई में घर लेने के अपने सपने को पूरा करने में मदद करने के लिए रिजवान साजन नाम के शख्स और डेन्यूब प्रॉपर्टीज का शुक्रिया अदा किया है।
वीडियो में राखी सावंत 1982 की फिल्म 'साथ-साथ' का गाना 'ये तेरा घर ये मेरा घर' गाते हुए अपने फैन्स का घर में स्वागत कर रही हैं।
राखी वीडियो में कह रही हैं कि उन्हें भगवान से अब कुछ और नहीं मांगना है। क्योंकि उनका दुबई में घर लेने का सपना पूरा हो चुका है।
राखी अपने बेडरूम को दिखाते हुए कुछ एक्साइटेड नज़र आईं। वे कह रही हैं, "आप मेरा बेडरूम देखकर शॉक्ड हो जाएंगे।"
राखी बता रही हैं कि उनका यह अपार्टमेंट फुली लोडेड है। आपको यहां बस अपने दो बैग लेकर आना है और रहना है।
कुछ दिन पहले राखी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके बॉयफ्रेंड आदिल ने उन्हें दुबई में एक घर गिफ्ट किया है। राखी ने यह भी कहा था कि आदिल ने उन्हें प्रपोज करते समय एक BMW कार भी गिफ्ट की थी।
आदिल मैसूर बेस्ड बिजनेसमैन हैं और पिछले कुछ समय से राखी को डेट कर रहे हैं। राखी ने एक बातचीत में बताया था कि आदिल ने उन्हें पहली मुलाक़ात के बाद एक महीने के अंदर ही उन्हें प्रपोज कर दिया था। बाद में वे उन्हें अपने परिवार से मिलवाने दुबई भी ले गए थे।
और पढ़ें...
आखिरी वक्त में ऐसी हो गई थी ऋतिक रोशन की नानी की हालत, ये 6 तस्वीरें देख दिल भर आएगा
ऋतिक रोशन की नानी का 91 साल की उम्र में निधन, दो साल से रोशन परिवार के साथ ही रह रही थीं
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'बबिताजी' का बाराती डांस वायरल, पेट देखकर लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स