- Home
- Entertainment
- TV
- क्या लॉकडाउन के 21 दिन बाद इस एक्ट्रेस के साथ फेरे लेंगे पारस छाबड़ा? खुद कही ये बात
क्या लॉकडाउन के 21 दिन बाद इस एक्ट्रेस के साथ फेरे लेंगे पारस छाबड़ा? खुद कही ये बात
मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में शहनाज और सिद्धार्थ के अलावा पारस और माहिरा की जोड़ी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी। दोनों ने शो में पहले दिन से ही एक-दूसरे का अंत तक साथ दिया। इस बीच इनकी रिलेशनशिप को लेकर भी सवाल उठे, लेकिन दोनों ने ही इसे एक दोस्ती का नाम दिया। अब ऐसे में पारस ने अपनी शादी को लेकर खुलासा किया है।
| Published : Mar 27 2020, 08:44 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
17
)
एक लाइव चैट में पारस छाबड़ा से फैन ने उनकी और माहिरा की शादी को लेकर सवाल कर लिया था। इसके जवाब में पारस ने कहा, 'ये कब हुआ?, अगर माहिरा और मुझे हिचकियां आती हैं तो हम दोनों लॉकडाउन के बाद अगले 21 दिन में शादी कर सकते हैं, इसलिए अगर हम एक दूसरे से बंधे हैं तो ऐसा जरूर होगा।'
27
पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की दोस्ती दर्शकों ने काफी पसंद की थी। बावजूद इसके चैनल ने पारस और शहनाज का स्वंयवर 'मुझसे शादी करोगे' शुरू किया, लेकिन उसमें कोई कामयाबी नहीं मिली।
37
पारस कई बार बिग बॉस के घर में माहिरा शर्मा का एक तरफा पक्ष लेते देखे गए थे। कई कंटेस्टेंट कहते थे कि उनकी वजह से ही माहिरा शो में हैं, लेकिन माहिरा ने इस बातों को झूठा साबित किया था।
47
पारस जब बिग बॉस के घर से इलाज करवाने के लिए बाहर गए थे तो माहिरा काफी उदास हो गई थीं और वह लगातार उन्हें मिस भी कर रही थीं।
57
नतीजा ये भी रहा कि पारस छाबड़ा अपने लिए स्वंयवर में कोई मजबूत कनेक्शन नहीं ढूंढ पाए। शो में आंचल खुराना के साथ उनकी दोस्ती की चर्चा थी, लेकिन इसके आगे कुछ नहीं रहा। इसके साथ ही जसलीन मथारू ने पारस से शादी की इच्छा जताई थी।
67
पारस छाबड़ा के साथ माहिरा शर्मा।
77
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।