- Home
- Entertainment
- TV
- होने वाले पति ने घुटनों के बल बैठ 'इश्कबाज' एक्ट्रेस को पहनाई अंगूठी, सगाई की PHOTOS
होने वाले पति ने घुटनों के बल बैठ 'इश्कबाज' एक्ट्रेस को पहनाई अंगूठी, सगाई की PHOTOS
मुंबई। 'इश्कबाज' फेम एक्ट्रेस नीति टेलर ने ब्वॉयफ्रेंड परीक्षित बावा से सगाई कर ली। दिल्ली में हुई इंगेजमेंट सेरेमनी में दोनों ने रिंग एक्सचेंज की। सबसे पहले परीक्षित ने घुटनों के बल बैठकर नीति को अंगूठी पहनाई। इसके बाद नीति ने भी होने वाले पति को रिंग पहनाई। इस दौरान कपल के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। इससे पहले सोमवार को हुई मेहंदी सेरेमनी को भी नीति और परीक्षित ने जमकर एन्जॉय किया।
| Published : Aug 14 2019, 12:44 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
सगाई के मौके पर नीति बेहद खूबसूरत लग रही थीं। नीति जहां क्रीम कलर के लहंगे में दिखीं तो वहीं परीक्षित व्हाइट शेरवानी में नजर आए।
26
अपने होने वाले पति परीक्षित को अपने आगे झुका देखकर नीति शरमा गईं। बाद में उन्होंने भी मुस्कुराते हुए परीक्षित को अंगूठी पहनाई।
36
नीति टेलर अभी परीक्षित की दुल्हन भले नहीं बनी हैं लेकिन वो ससुराल वालों के दिलों पर राज करती हैं। नीति को उनकी ससुराल से सबसे बेहतरीन भाभी का खिताब मिला है।
46
रिंग सेरेमनी में नीति अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ फोटो खिंचाती नजर आईं। रिंग सेरेमनी के बाद नीति ने डांस भी किया।
56
मेहंदी सेरेमनी में नीति ने हरे रंग का लहंगा पहना और इसके साथ फ्लोरल ज्वैलरी कैरी की। अपने इस लुक को नीति ने नथ पहनकर कम्प्लीट किया, जिससे उनकी खूबसूरती और बढ़ गई।
66
नीति टेलर ने अपना एक्टिंग करियर 2009 में टीवी सीरियल 'प्यार का बंधन' से शुरू किया था। इसके उन्होंने 'गुलाल' (2011), 'बड़े अच्छे लगते हैं' (2014), 'सावधान इंडिया' (2012), 'ये है आशिकी' (2013), 'हल्ला बोल' (2014), 'कैसी ये यारियां' (2015) सहित अन्य शो में काम किया है। उन्होंने साउथ की कुछ फिल्मों में भी काम किया है।