- Home
- Entertainment
- TV
- निया शर्मा ने माइक्रो मिनी स्कर्ट- टॉप पहनकर सड़क पर किया बारात टाइप डांस, सेक्सी फिगर देखकर सन्न रह गए लोग
निया शर्मा ने माइक्रो मिनी स्कर्ट- टॉप पहनकर सड़क पर किया बारात टाइप डांस, सेक्सी फिगर देखकर सन्न रह गए लोग
एंटरटेनमेंट डेस्क, Nia Sharma Look : निया शर्मा ( Nia Sharma) इस समय लगातकार सुर्खियां बटोर रही हैं। वे टीवी की दुनिया से निकलकर सोशल मीडिया सनसनी बन चुकी हैं। निया अपने बहुप्रतीक्षित डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' की तैयारियों में ज़ोरशोर से जुटी हुई हैं। बता दें कि निया शर्मा कई टीवी सीरियल और वेब सीरीज में अपनी कलाकारी दिखा चुकी हैं। निया शर्मा आने वाली 3 सिंतबर से कलर्स टीवी का रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में दिखाई देंगी। निया ने इस रियलिटी शो की जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं। वहीं उनको इस समय डांस का ऐसा जुनून सवार है कि वो पब्लिक प्लेस पर भी हिप हॉप करने में शर्म महसूस नहीं करती हैं। देखें उनकी बीच सड़क डांस की अदा...
- FB
- TW
- Linkdin
)
निया शर्मा डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' के सेट पर पहुंची थी, इस दौरान उन्हें किसी ने डांस के लिए उकसा दिया, बस फिर क्या था, एक्ट्रेस ने आव देखा न ताव, शुरु हो गई सड़क पर डांस मूव्स दिखाने।
उनके पिक्स को देखकर कहा जा सकता है कि निया शर्मा अपनी डांस प्रैक्टिस को लेकर कितनी संजीदा हैं। उनकी डांस के प्रति ललक देखकर यहां मौजूद लोग भी वाह कह उठे।
निया शर्मा वैसे भी अपनी हॉटनेस और सेक्सी फिगर फ्लान्ट करती रहती हैं, इस वजह से वे सोशल मीडिया सनसनी बन चुकी हैं। नए पिक्स में वे माइक्रो मिनी पेंट और रेड टॉप पहनकर डांस मूव्स दिखाती नज़र आ रही हैं।
निया शर्मा अपने बोल्ड और हॉट अवतार को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। सोशल मीडिया पर इन पिक्स के अलावा उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
झलक दिखला जा शो इस बार काफी हटकर होगा, इसमें कई सेलेब्रिटी अपना डांस परफॉर्म करेंगे। कॉमेडियन और एक्टर अली असगर ने भी इस डांस शो में पार्टीसिपेट किया है। इसके प्रोमो में अली अपने टिपिकल दादी भेष में परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं।