- Home
- Entertainment
- TV
- इस दिन लगेगी सिंगर के हाथों में मेहंदी, वैलेंटाइन डे पर बनेगी दुल्हन, वायरल हो रहा शादा का कार्ड
इस दिन लगेगी सिंगर के हाथों में मेहंदी, वैलेंटाइन डे पर बनेगी दुल्हन, वायरल हो रहा शादा का कार्ड
मुंबई. बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर और इंडियन आइडल 11 की जज नेहा कक्कड़ की शादी शो को होस्ट कर रहे उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण से तय हो गई है। ऐसा हम नहीं बल्कि हाल ही में शो के सेट पर आए उनके मम्मी-पापा कह रहे हैं। दरअसल, इंडियन आइडल में आदित्य और नेहा की रिलेशनशिप ने शो की यूएसपी बन चुका है। शो में अक्सर आदित्य नेहा को प्रपोज करते भी दिखते हैं।
| Updated : Jan 18 2020, 12:53 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
)
ऐसे में नेहा और आदित्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि शो में आदित्य के पापा उदित नारायण और मम्मी पहुंचते हैं। इसके साथ ही नेहा के पापा-मम्मी भी शो में पहुंचे हैं।
28
इस दौरान उदित नारायण नेहा और आदित्य की शादी को लेकर खुलासा करते हैं कि दोनों की शादी इस साल वैलेनटाइन डे के मौके पर होगी। इस बात को सुनकर नेहा शॉक्ड रह जाती हैं। वो घरवालों से कहती हैं कि उनसे एक बार पूछ तो लेना चाहिए था।
38
नेहा की इस बात पर उनकी मम्मी कहती हैं कि उन्हें लड़का पसंद है इसलिए नहीं पूछा और उन्होंने सबकुछ तय कर दिया है। इसके बाद आदित्य नेहा और अपने पापा को गले मिलने के लिए कहते हैं दोनों परिवार आपस में गले मिलते हैं और शादी की तारीख 14 फरवरी बताते हैं। इसके साथ ही शो के जज विशाल ददलानी कहते हैं अगर शादी 14 फरवरी को है तो मेहंदी तो 1 फरवरी को होगी।
48
विशाल ददलानी की बात सुनकर सभी हामी भरते हैं। इसके बाद आदित्य की मां आकर नेहा की तारीफ करती हैं। जब नेहा उन्हें धन्यवाद कहती हैं तो उनके मुंह से भी सासू मां निकल जाता है, जिसके बाद सभी कहते हैं शादी से पहले ही सासू मां बोलने लग गईं।
58
नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण का ये वीडियो बेहद ही शानदार है। दोनों परिवार वालों की बातों को सुनने के बाद वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंसते हैं और आदित्य काफी खुश और एक्साइटेड दिखते हैं।
68
बता दें, नेहा कक्कड़ का पिछले साल ही ब्रेकअप हुआ था। हिमांश कोहली और नेहा एक-दूसरे को चार सालों से डेट कर रहे थे।
78
नेहा और हिमांश के ब्रेकअप के पिछे की वजह को लेकर कहा जाता है कि हिमांश नेहा पर शक करते थे। इस वजह उनका ब्रेकअप हुआ। नेहा हिमांश के शक करने के कारण काफी परेशान रहती थीं।
88
जब नेहा ने आदित्य नारायण की मां को सासू मां कहा।