- Home
- Entertainment
- TV
- कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देख रो पड़ीं नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल भी नहीं रोक पाए आंसू
कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देख रो पड़ीं नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल भी नहीं रोक पाए आंसू
मुंबई। सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' सीजन 11 का ग्रैंड फिनाले 23 फरवरी को हो रहा है। फिनाले से पहले शो के कई प्रोमो सामने आए हैं। एक वीडियो में सभी कंटेस्टेंट मिलकर तीनों जजेस नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी के लिए एक स्पेशल परफॉर्मेंस देते हैं। इस परफॉर्मेंस को देखकर जजेस बेहद इमोशनल हो गए। यहां तक कि नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया तो अपने आंसू भी नहीं रोक सके। इसके साथ ही सभी कंटेस्टेंट ने दिल खोलकर जजों की तारीफ भी की। बता दें कि इंडियन आइडल इस बार 12 अक्टूबर, 2019 से शुरू हुआ था।
| Updated : Feb 23 2020, 10:15 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
)
बता दें कि इस बार इंडियन आइडल खूब सुर्खियों में रहा। इसके पीछे कि असल वजह कोई कंटेस्टेंट नहीं बल्कि शो की जज नेहा कक्कड़ और होस्ट आदित्य नारायण रहे।
210
दरअसल शो में टीआरपी लाने के लिए नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी का सीन क्रिएट किया गया। इस दौरान दोनों के फैमिली मेंबर्स को भी बुलाया गया।
310
'इंडियन आइडल' का ग्रैंड फिनाले 23 फरवरी यानी रविवार के दिन 8 बजे से शुरू हो सकता है।
410
फिनाले में आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के प्रमोशन के लिए पहुंचेंगे।
510
'इंडियन आइडल' सीजन 11 में रिदम कल्याण, अनकोना मुखर्जी, रोहित श्याम राउत, अदरीज घोष, ऋषभ चतुर्वेदी, स्तुति तिवारी, अजमत हुसैन, चेतना भारद्वाज, कैवल्य केजकर, शुभदीप दास, निधि कुमारी, चेल्सी बेहुरा और पल्लव सिंह जैसे कंटेस्टेंट शामिल हुए।
610
इंडियन आइडल में कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देख रो पड़ीं नेहा कक्कड़।
710
इंडियन आइडल में कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देख इमोशनल हो गए जज विशाल ददलानी।
810
इंडियन आइडल में कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देख बेहद भावुक हो गए जज हिमेश रेशमिया।
910
परफॉर्मेंस देखने के बाद काफी देर तक रोती रहीं नेहा कक्कड़।
1010
हिमेश रेशमिया भी नहीं रोक सके आंसू। विशाल ददलानी ने किसी तरह हिमेश को संभाला।