- Home
- Entertainment
- TV
- एक्ट्रेस ने की क्रिकेटर से सगाई, मंगेतर को किया Kiss तो ऐसा था Ex ब्वॉयफ्रेंड का रिएक्शन
एक्ट्रेस ने की क्रिकेटर से सगाई, मंगेतर को किया Kiss तो ऐसा था Ex ब्वॉयफ्रेंड का रिएक्शन
मुंबई. भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने 'बिग बॉस 8' की कंटेस्टेंट रह चुकी एक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविच को नए साल के मौके पर समुंदर के बीच बोट में प्रपोज किया और दोनों ने वहीं सगाई कर ली। इसके बाद एक्ट्रेस हार्दिक पंड्या को Kiss करती नजर आई थीं। इस कपल ने अपनी फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए थे, जिस पर क्रिकेटर ने कैप्शन लिखा था, 'मैं तेरा, तू मेरी जाने सारा हिंदुस्तान, 01.01.2020 को एंगेज्ड।'
| Published : Jan 02 2020, 12:32 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
)
इसके साथ ही नताशा और हार्दिक की इस फोटो को देख सोशल मीडिया पर फैंस ने बधाई दी और तरह-तरह के रिएक्शन्स दिए। वहीं, नताशा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी का भी रिएक्शन देखने के लिए मिला। उन्होंने दिल वाली इमोजी बनाई।
210
बता दें, अली गोनी टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में काम कर चुके हैं। इसके अलावा स्पलिटविला, खतरा खतरा खतरा, ये कहां आ गए हम जैसे शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं।
310
नताशा और अली को हाल ही में एक साथ 'नच बलिए 9' में साथ देखा गया था। ये कपल फिनाले ततक पहुंच तो गया था लेकिन जीत को अपने नाम दर्ज नहीं करा सका।
410
रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जाता है कि दोनों 2014 में एक-दूसरे के साथ प्यार में थे। लेकिन बाद में दोनों करीब एक साल बाद एक-दूसरे से अलग हो गए। इसके बाद नताशा का नाम हार्दिक पंड्या के साथ जुड़ा और नए साल पर दोनों ने अपने प्यार का ऐलान कर दिया।
510
हार्दिक पंड्या ने नताशा से सगाई करने के बाद उनके लिए 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' गाना भी गाया। नताशा ने रिंग फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
610
नताशा 'बिग बॉस' के अलावा रियलिटी शो एमटीवी रोडीज में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों काम किया है।
710
नतासा का जन्म 1 मार्च 1977 को सर्बिया में हुआ था। 2001 में रोमानिया के बुचरेस्ट स्थित आर्ट यूनिवर्सिटी से उन्होंने ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने बेलग्रेड की आर्ट यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया।
810
नतासा ने डायरेक्टर प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' में आइटम नंबर 'अइयो जी हमरी अटरिया में' किया था। गौरतलब है कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, करीना कपूर, अर्जुन रामपाल और मनोज बाजपेयी अहम भूमिकाओं में थे।
910
नतासा स्टेनकोविक एक साइवेरियन गर्ल हैं, जिन्हें एक मॉडल, एक्ट्रेस, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और डांसर के रूप में जाना जाता है। उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर, जर्नी ऑफ अ रेड फ्रिज (2007) और पूनम (2006) जैसी डॉक्युमेंट्रीज को बनाया है।
1010
नताशा और अली गोनी।