- Home
- Entertainment
- TV
- जब नागिन की एक्ट्रेस ने दिव्यांका के Ex ब्वायफ्रेंड के साथ किया रोमांस, सीन पर उठे सवाल तो दिया ये जवाब
जब नागिन की एक्ट्रेस ने दिव्यांका के Ex ब्वायफ्रेंड के साथ किया रोमांस, सीन पर उठे सवाल तो दिया ये जवाब
मुंबई। एकता कपूर (Ekta Kapoor) के पॉपुलर शो 'नागिन 5' (Naagin 5) का सफर हाल ही में खत्म हो गया। इस मौके पर 5 फरवरी को पूरी कास्ट और क्रू को शानदार फेयरवेल दिया गया। पार्टी में शो के लीड किरदार सुरभि चंदना, शरद मल्होत्रा, मोहित सहगल और अन्य लोग शामिल हुए। वैसे, कुछ महीनों पहले सीरियल 'नागिन 5' को हिट करने के लिए मेकर्स ने सुरभि चांदना और शरद मल्होत्रा के बीच एक इंटीमेट सीन फिल्माया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। हालांकि कोरोना महामारी के दौर में शूट किए गए इस इंटीमेट सीन को लेकर सवाल भी उठे थे, जिसका जवाब एक्ट्रेस सुरभि चांदना ने दिया था। बता दें कि शरद मल्होत्रा एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रह चुके हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
इस इंटीमेट सीन के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिनमें सुरभि रोमांटिक सीन करती नजर आ रही हैं। इसके बाद सवाल उठे कि देश जहां कोरोना जैसी महामारी का सामना कर रहा है, ऐसे में हर किसी को सोशल डिस्टेंगिंस की सलाह दी जा रही है लेकिन सुरभि और शरद रोमांटिक सीन कर रहे हैं।
इस पर एक्ट्रेस सुरभि चांदना ने आलोचकों को करारा जवाब दिया था। सुरभि का कहना था कि नागिन 5 में उनका जिस तरह का रोल है, रोमांटिक सीन उसकी जरूरत थी। एक इंटरव्यू में जब सुरभि से पूछा गया कि कोरोना के बीच शूटिंग कैसे की गई? इस पर उन्होंने कहा, टीवी ने रोमांटिक सीन्स की शूटिंग बंद नहीं की है। हर सीन को जरूरी सावधानी बरतते हुए शूट किया गया था।
सुरभि ने आगे कहा था- हम हर शॉट के बाद हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करते थे। यहां तक कि कुर्सियों को भी बार-बार साफ किया जाता था। इसके साथ ही हमारे टेम्परेचर की भी जांच होती थी। हम अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए काढ़े भी पीते रहे। मैं कोरोना की वजह से रोमांटिक सीन करने से नहीं कतरा सकती, क्योंकि मेरा काम इसकी डिमांड करता है।
इस रोमांटिक सीन में बीर यानी शरद मल्होत्रा बानी यानी सुरभि चांदना को रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर पर ले जाता है। इसके बाद बानी को अपने सामने देखकर वीर पूरी दुनिया को भुलाकर गुलाब के फूल के साथ घुटनों के बल बैठकर अपने इश्क का इजहार करता है।
वहीं, कभी अपने दुश्मन रहे वीर का रोमांटिक साइड देखकर बानी नर्वस हो जाती है और वीर को इस अंदाज में देखकर थोड़ी शरमा जाती है। इसके बाद वीर ओर बानी की दूरियां पूरी तरह मिट जाती हैं और दोनों प्यार में खो जाते हैं।
बता दें कि नागिन 5 में सुरभि ने बानी शर्मा का किरदार निभाया था, जो कि नागेश्वरी का पुर्नजन्म है। सुरभि ने अपने करियर के शुरुआत में कई कमर्शियल ऐड में काम किया है। उन्हें सबसे पहले 'कुबूल है' सीरियल में काम करने का ऑफर मिला।
इसके बाद कई छोटे-छोटे रोल करने वाली सुरभि को स्टार प्लस के सीरियल 'इश्कबाज' में लीड रोल करने का मौका मिला। इसमें उन्होंने ओबेरॉय फैमिली की बहू यानी शिवाय ओबेरॉय (नकुल मेहता) की वाइफ अनिका का रोल प्ले किया था।
बता दें कि सुरभि इन दिनों कार्पोरेट प्रोफेशनल करन शर्मा को डेट कर रही हैं। उन्होंने अपनी और करन की कई फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं। वैसे सुरभि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी फोटोज पोस्ट करती रहती हैं।
मुंबई में जन्मीं सुरभि पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने मार्केटिंग में एमबीए किया है। सुरभि ने एक इंटरव्यू में बताया था- मुझे जिम जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। मेरे वर्कआउट करने का तरीका एकदम अलग है। मैं डांस करके खुद को फिट रखती हूं।
सुरभि के मुताबिक, मुझे जुम्बा डांस करना पसंद है। जुम्बा एक तरह से डांस बेस्ड एक्सरसाइज है और इसी के जरिए मैं एक घंटे में करीब 350 कैलोरी बर्न कर लेती हूं।
सुरभि ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (2009), 'एक ननद की खुशियों की चाबी.. मेरी भाभी' (2013), 'कुबूल है' (2015), 'आहट' (2015), इश्कबाज (2016-18), 'दिल बोले ओबेरॉय' (2017), संजीवनी (2019-20) में काम किया है। इसके अलावा सुरभि चांदना 2014 में आई फिल्म 'बॉबी जासूस' में भी नजर आ चुकी हैं। इसमें उन्होंने आमना खान और अदिति का रोल प्ले किया था।