- Home
- Entertainment
- TV
- जब बिग बॉस में टीआरपी के लिए इन सितारों को मिले करोड़ों रुपए, एक ने कमाए 4 दिन में 2 करोड़ रुपए
जब बिग बॉस में टीआरपी के लिए इन सितारों को मिले करोड़ों रुपए, एक ने कमाए 4 दिन में 2 करोड़ रुपए
टीवी डेस्क : टेलीविजन में 'बिग बॉस' सभी रियलिटी शोज में नबंर वन है। इसकी पॉपुलारिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हर सीजन में 'बिग बॉस' की टीआरपी टॉप पर रहती है। अब एक बार फिर 'बिग बॉस' का 14वां (Big Boss-14) सीजन शुरू होने वाला है। जिसकी शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी। बिग बॉस के हर सीजन को धमाकेदार बनाने के लिए इस शो में बड़े से बड़े स्टार को बुलाया जाता हैं। जिसके लिए उन्हें करोड़ों रुपए दिए जाते है। आइए आज आपको बताते हैं बिग बॉस के अब तक के सबसे हाई पेड कंटेस्टेंट कौन हैं?
- FB
- TW
- Linkdin
)
बिग बॉस 13 में पार्टिसिपेट करने वाली टीवी की फेमस बहू रश्मि देसाई (Rashami Desai) को सबसे ज्यादा पैसे दिए गए हैं। वे सीजन 13 की सबसे हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट थीं। उन्हें 2.50 करोड़ फीस दिए जाने बात कही गई थी। बता दें कि रश्मि कलर्स चैनल के कई सारे शोज में लीड रोल निभा चुकी हैं।
सीजन 13 में शहनाज गिल के साथ सबसे ज्याजा सुर्खियां बटोरने वाले सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को भी शो के लिए बहुत पैसे दिए गए थे। बता दें कि सिद्धार्थ ने सीजन 13 जीता था। कहा गया था कि सिद्धार्थ को शो के लिए 2.10 करोड़ रकम मिली।
बिग बॉस में टीवी, बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड स्टार ने भी धमाल मचया हैं। बिग बॉस के सीजन 4 में आई पामेला एंडरसन (Pamela Anderson) को 2 करोड़ रुपए दिए गए थे। बता दें कि वे शॉर्ट पीरियड के लिए बिग बॉस हाउस में नजर आई थीं। 3 दिन के लिए मेकर्स ने पामेला को करोडों में फीस दी थी।
रिमी सेन (Rimi Sen) बिग बॉस के सीजन 8 में कुछ कमाल तो नहीं कर पाई थी, पर उन्हें उस सीजन सबसे ज्यादा फीस दी गई थी। उन्हें 2 करोड़ रुपए दिए जाने की खबरें थी। बता दें कि रिमी सेन सलमान खान के साथ भी काम कर चुकी हैं।
बिग बॉस सीजन 10 की रनर अप रही वीजे बानी (VJ Bani) ने दर्शकों का बहुत एंटरटेंमेट किया था। इतना ही नहीं उन्हें उस सीजन के लिए 1.5 करोड़ देने की चर्चा थी।
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम करण मेहरा (Karan Mehra) भी सीजन 10 का हिस्सा थे। हालांकि थोड़े समय के लिए शो में आए नैतिक उर्फ करण शो में धमाल नहीं मचा पाए थे। बताया जा रहा था कि बिग बॉस के लिए करण को 1 करोड़ दिए गए थे।
सीजन 13 में आई देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने बिग बॉस के घर में काफी सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन बैक इंजरी की वजह से उन्हें बीच में ही शो छोड़ना पड़ा। बताया जा रहा है कि शो के लिए देवोलीना को हर हफ्ते के 12 लाख दिए गए थे।
करिश्मा तन्ना सीजन 10 की रनरअप थीं। करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) की बिग बॉस जर्नी शानदार रही थी। उपने पटेल और उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इस सीजन में करिश्मा को हर हफ्ते के 10 लाख दिए गए थे।
हिना खान (Hina Khan) ने बिग बॉस 11 में पार्टिसिपेट किया था। हिना और शिल्पा शिंदे की नोंक - झोंक शो में फेमस थी। हिना इस सीजन रनरअप रही थीं। खबरों के मुताबिक, हिना सीजन 11 की सबसे महंगी कंटेस्टेंट्स में से थीं। उन्हें हर हफ्ते के 8 लाख रुपए दिए गए थे।