- Home
- Entertainment
- TV
- शादी के बाद सामने आई टीवी की जस्सी की पहली फोटो, 38 की उम्र में तलाकशुदा शख्स संग लिए थे 7 फेरे
शादी के बाद सामने आई टीवी की जस्सी की पहली फोटो, 38 की उम्र में तलाकशुदा शख्स संग लिए थे 7 फेरे
मुंबई. टीवी की जस्सी यानी मोना सिंह 27 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गईं हैं। मोना ने साउथ के इन्वेस्टमेंट बैंकर श्याम गोपालन से शादी की है। मोना की शादी में दोनों ओर की फैमिली के अलावा कुछ क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे। मोना ने शादी के बाद पति के साथ अपनी पहली सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा- 'Happy 2020 from us to u 🤗😁😍 #2020 #newyear #happiness'.इसके अलावा मोना की शादी से जुड़ी कुछ नई फोटोज सामने आईं है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में मोना की वरमाला से लेकर सात फेरों की रस्में निभाती नजर आ रही है।
| Updated : Jan 04 2020, 09:59 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
)
आपको बता दें कि मोना के पति तलाकशुदा है यानी श्याम की यह दूसरी शादी है। श्याम का पहली पत्नी से तलाक हो चुका है।
210
मोना सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखती हैं। वो कई बार कह चुकी हैं- मैंने कभी अपने निजी जीवन के बारे में बात नहीं की है और ना ही करूंगी।
310
बता दें कि मोना ने बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल के साथ 2011 में डेटिंग शुरू की थी। खबरें थी कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। हालांकि, दोनों ने कभी भी इस रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं किया था। एक साल बाद ही इनके ब्रेकअप की खबरें सामने आई।
410
जस्सी जैसी कोई नहीं के बाद मोना राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएगी, क्या हुआ तेरा वादा, प्यार को हो जाने दो , कवच.. काला शक्तियों से जैसी टीवी शो में काम कर चुकी हैं। वे 'झलक दिखला जा' सीजन 1 की विनर रहीं।
510
कई शोज होस्ट करने के साथ वे 3 इडियट्स, उट पतंग, जेड प्लस जैसी फिल्मों से जुड़ चुकी हैं। फिल्म 3 इडियट्स में मोना ने करीना कपूर की बड़ी बहन का रोल प्ले किया था।
610
मोना फिलहाल आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में बिजी हैं।
710
शादी के दौरान खिलखिलाकर हंसती मोना सिंह।
810
शादी के दौरान रस्में निभाती मोना सिंह।
910
साउथ के इन्वेस्टमेंट बैंकर श्याम गोपालन बेटी के साथ।
1010
पति के साथ मोना सिंह।