- Home
- Entertainment
- TV
- इस राजघराने की बहू बनी टीवी एक्ट्रेस, शादी के 3 महीने बाद सामने आई रॉयल वेडिंग की अनसीन PHOTOS
इस राजघराने की बहू बनी टीवी एक्ट्रेस, शादी के 3 महीने बाद सामने आई रॉयल वेडिंग की अनसीन PHOTOS
मुंबई. टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मशहूर होने वाली एक्ट्रेस मोहिना कुमारी की शादी अक्टूबर में हुई थी। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज की बहू बनीं हैं। उन्होंने सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत संग सात फेरे लिए। शादी की सभी रस्में उत्तराखंड के हरिद्वार में हुईं। मोहिना के वेडिंग रिसेप्शन में पीएम मोदी भी शामिल हुए थे। शादी के 3 महीने बाद मोहिना की रॉयल वेडिंग से जुड़ी कुछ अनसीन फोटो सामने आई हैं। मोहिना ने ये फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन फोटो में उनके ससुराल का आलीशान घर नजर आ रहा है। फोटोज में वे ससुराल और मायके वालों के साथ यलो कलर के लहंगे में पोज देती नजर आ रही है। मोहिना का ओवरऑल लुक बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है।
| Updated : Jan 18 2020, 01:24 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
)
मोहिना ने जो फोटोज शोयर की है उसमें से एक फोटो में वे पति सुयश के साथ पोज दे रही है तो एक अन्य फोटो में वे घूंघट उठाकर चेहरा दिखाती नजर आ रही हैं।
210
आपको बता दें कि मोहिना, रीवा के राजघराने से ताल्लुक रखती हैं।
310
विदाई से पहले राजकुमारी को उनके पति सुयश रावत के साथ रीवा में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी गई थी।
410
मोहिना टीवी सीरियल में आने से पहले 'डांस इंडिया डांस' सीजन 3 (2012) में आई थीं। उन्होंने घंटों लाइन में लगकर शो का पहला ऑडीशन दिया था।
510
बता दें, मोहिना एक ट्रेंड डांसर हैं और एक्ट्रेस के साथ कोरियोग्राफर भी हैं।
610
मोहिना ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि शादी के बाद उनकी लाइफस्टाइल काफी चेंज हो गई हैं। वे बताती हैं, हर दिन सुबह की शुरुआत एक नई दुल्हन की तैयार होकर करतीं हूं।
710
मोहिना का नाम पहले टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में उनके ऑनस्क्रीन पति बने टीवी एक्टर ऋषि देव से जुड़ चुका है। खबरें आई थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
810
हाल ही में मोहिना का एक कमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। दरअसल, मोहिना ने नए साल पर परिवार के साथ एक फोटो शेयर कर फैंस को शुभकामनाएं दीं। इस फोटो पर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था।
910
इस फोटो में मोहिना पूरे परिवार के साथ नजर आईं लेकिन एक यूजर का ध्यान उनके घूंघट पर गया था। सोशल मीडिया पर यह फोटो आने के बाद लोगों ने मोहिना का मजाक बनाना शुरू कर दिया था। हर कोई ट्रोल करते हुए मोहिना से बस एक ही सवाल पूछ रहा था कि आखिर किस वजह से उन्होंने अपने चेहरे को छुपा रखा है।
1010
मोहिना को यूजर का कमेंट इतना बुरा लगा था कि उन्होंने जवाब देते हुए लिखा था- 'क्रिश्चियन भी शादी के समय अपने चेहरे पर घूंघट रखते हैं और मुस्लिम भी ऐसा ही करते हैं। मुझे लगता है कि ये सब भी अनपढ़ होंगे। घूंघट रखना पुराना राजपूती रिवाज है। जिसका शादी के समय महिलाएं पालन करती हैं। यह मेरे ऊपर थोपा नहीं गया था। मैंने इसे चुना था।'