- Home
- Entertainment
- TV
- कोरोना के डर से घबराई एक्ट्रेस, प्रेग्नेंसी को लेकर हुई इमोशनल, बोली कुछ और दिन अंदर रह लो
कोरोना के डर से घबराई एक्ट्रेस, प्रेग्नेंसी को लेकर हुई इमोशनल, बोली कुछ और दिन अंदर रह लो
मुंबई. टीवी सीरीयल 'मेरी आशिकी तुम से ही' फेम एक्ट्रेस कोरोना के बीच आखिरी महीने की प्रेग्नेंट हैं। उनकी प्रेग्नेंस के 9 महीने पूरे हो चुके हैं। ऐसे में उनकी डिलीवरी किसी भी हो सकती है। दुनिया में मौजूदा कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए वे अपने आने वाले बच्चे को लेकर काफी चिंतिंत हैं। इसकी वजह से वो काफी नर्वस और इमोशनल हैं।
| Published : Mar 25 2020, 08:59 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
स्मृति ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है और अपनी चिंता जाहिर की है। इसके साथ ही उन्होंने अपने अनबॉर्न बेबी के लिए एक खास मैसेज भी लिखा है।
27
एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करने के साथ एक मिरर सेल्फी भी शेयर की हैं। इसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।
37
स्मृति ने फेटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'डियर बेबी, कुछ और दिन अंदर रह लो। फिलहाल दुनिया में अजीब हालात हैं, मैं नहीं जानती कि फ्यूचर में क्या होगा, पर मैं जानती हूं कि आप पहले से ही मजबूत होगे और आप इस दुनिया में आएंगे।'
47
इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा, 'आप ऐसी दुनिया में जन्म लेंगे जहां आपको नए तरीके से जीना सीखना होगा और ये कोई बुरी बात नहीं है।'
57
'मैं जानती हूं कि आपने अपना हर दिन सेलिब्रेट किया। हर किक, रोल, मूवमेंट को पहचानती हूं और प्यार करती हूं उनसे। इस दुनिया की अन्य मांओं को लेकर भी सोचती हूं जो इस हालात में प्रेग्नेंट है, क्योंकि हमें पता है कि प्रेग्नेंसी पूरी तरह से एक अनिश्चितता वाली बात होती है।'
67
एक्ट्रेस अपनी बात खत्म करते हुए लिखती हैं, 'गुस्सा भी इसमें शामिल होता है, लेकिन याद रखें, हम लोग साथ हैं और हम इसे एक साथ कर सकते हैं।'
77
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।