- Home
- Entertainment
- TV
- रियल लाइफ में 13 साल की बेटी की मां है 'अंगूरी भाभी', शादी के बाद शुरू किया था एक्टिंग करियर
रियल लाइफ में 13 साल की बेटी की मां है 'अंगूरी भाभी', शादी के बाद शुरू किया था एक्टिंग करियर
मुंबई। टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी के रोल से फेमस हुईं शुभांगी अत्रे 39 साल की हो गई हैं। 11 अप्रैल, 1981 को पैदा हुईं शुभांगी का मायका भोपाल में, जबकि ससुराल इंदौर में है। शुभांगी के पिता पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) में पोस्टेड थे। नौकरी के दौरान हुए ट्रांसफर्स के चलते वे इंदौर के आसपास के कई इलाके में रहे। शुभांगी की पढ़ाई इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज से हुई है। शुभांगी ने करियर की शुरुआत 2007 में सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से की। इसमें उन्होंने पलछिन वर्मा का रोल प्ले किया था।
| Published : Apr 11 2020, 05:25 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
)
एमबीए की पढ़ाई कर चुकी शुभांगी ने बिजनेसमैन पीयूष पूरे से शादी की है। कपल की 13 साल की एक बेटी है, जिसका नाम आशी है। शादी के बाद पति पीयूष पूरे अपने बिजनेस के चलते इंदौर शिफ्ट हुए और फिर वहीं बस गए।
210
शुभांगी को बचपन से ही एक्टिंग और डांस में दिलचस्पी रही। उन्होंने कथक सीखा है और अपने डांस के कारण वो कॉलेज में सभी की फेवरेट रहीं। शुभांगी को कुकिंग और ट्रेवलिंग का भी शौक है।
310
शुभांगी ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया था कि मेरी बेटी आशी ही मेरी सबसे बड़ी क्रिटिक है। वह मेरा हर सीरियल देखती है और मुझे सलाह भी देती है।
410
शुभांगी ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया था कि मेरी बेटी आशी ही मेरी सबसे बड़ी क्रिटिक है। वह मेरा हर सीरियल देखती है और मुझे सलाह भी देती है।
510
शुभांगी 'भाबीजी...' से पहले 'दो हंसों का जोड़ा', 'कस्तूरी', और 'चिड़िया घर' जैसे टीवी सीरियल में एक्टिंग कर चुकी हैं।
610
वहीं यह एक संयोग है कि शुभांगी ने शिल्पा शिंदे को दूसरी बार किसी सीरियल में रिप्लेस किया। इससे पहले उन्होंने 'चिड़िया घर' में कोयल के किरदार में शिल्पा की जगह ली थी।
710
भाबीजी के रोल के लिए शुभांगी ने अपना वजन 4 किलो तक बढ़ाया था। दरअसल जब शिल्पा शिंदे ने 'भाबीजी घर पर हैं' शो छोड़ा था तब ये शो शुभांगी को ऑफर हुआ था।
810
उस दौरान शुभांगी काफी दुबली पतली थीं। लेकिन शो की डिमांड थी कि वो थोड़ी मोटी दिखें। इसके लिए शुभांगी ने 4 किलो वजन बढ़ाया था।
910
बेटी आशी के साथ शुभांगी अत्रे।
1010
शुभांगी अत्रे।