- Home
- Entertainment
- TV
- शख्स ने दी 'बालिका वधू' को मां का रेप करने की धमकी, भड़की एक्ट्रेस बोली दम है तो सामने आकर बता
शख्स ने दी 'बालिका वधू' को मां का रेप करने की धमकी, भड़की एक्ट्रेस बोली दम है तो सामने आकर बता
मुंबई. टीवी शो बालिका वधू में काम कर चुकी एक्ट्रेस माही विज बीते दिनों अपने पति जय भानुशाली के साथ रियलिटी शो मुझसे शादी करोगी में शामिल हुई थी। उन्होंने शो को लेकर अपने विचार रखे। जब जय शो में पहुंचे तो उनके और पारस के बीच मामूली बहन हो गई। इस बहस की वजह थी कि पारस एक महिला कंटेस्टेंट के बारे में कुछ बुरा कह दिया था। इसके बाद माही और जय सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए और एक यूजर ने उनकी बेटी तारा पर भी निशाना साधा। बता दें कि माही ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम शेयय किया है, जिसमें उनकी बेटी तारा उन्हें मम्मा कहकर बुला रही है।
| Updated : Mar 17 2020, 10:17 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
इस बात पर माही बुरी तरह भड़क गईं और जवाब में उन्होंने लिखा- मेरी बेटी को बीच में मत लाओ। है दम तो सामने आ वरना भोंकना बंद कर। धिक्कार है तुम पर और तुम्हारे परिवारों पर जिन्होंने तुम जैसे घटिया लोगों को जन्म दिया।
26
स्पॉटबॉय के मुताबिक माही बताती हैं कि उस ट्रोल ने न सिर्फ उनकी बेटी को अटैक किया बल्कि मेरी मां के लिए भी लिखा - मैं तुम्हारी मां का रेप करूंगा। माही ने कहा कि वह बहुत गुस्से में आ गई थीं।
36
इसके बाद माही ने ट्रोल को धमकाते हुए कहा कि अगर उसके अंदर दम है तो वह ओशिवारा पुलिस स्टेशन में आकर मिले। माही इसके बाद सीधे पुलिस स्टेशन पहुंचीं।
46
एक्ट्रेस ने बताया- मैं ओशिवारा पुलिस स्टेशन गई और मैंने उस अंजान अननेम ट्रोलर का एक घंटा इंतजार किया। उसने अपना ट्वीट भी डिलीट कर दिया था, जिसमें उसने वो घटिया बातें लिखी थीं। मैं साइबर सेल में कंप्लेंट नहीं कर पाई क्योंकि वह सब कुछ डिलीट कर चुका था।
56
बता दें कि माही काफी गुस्से में थी। माही ने कहा कि अगर तुम मेरी मां या बेटी पर हमला करोगे तो मैं तुम्हारी खुशियां छीन कर दूंगी। ट्विटर पर कई लोग माही के सपोर्ट में खड़े हुए।
66
एक ने कहा- मैम इस तरह के घटिया लोगों को इग्नोर करें। वहीं एक अन्य ने लिखा- हम आपको बहुत प्यार करते हैं, ऐसे कचरा लोगों की बातों पर ध्यान न दें।