- Home
- Entertainment
- TV
- बेबी बंप की वजह से कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस को फिट नहीं आ रहे कपड़े, मायूस होकर कही ये बात
बेबी बंप की वजह से कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस को फिट नहीं आ रहे कपड़े, मायूस होकर कही ये बात
मुंबई. टीवी का पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस शिखा सिंह इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। हालांकि, जैसे-जैसे उनका बेबी बंप बढ़ता जा रहा है, उन्हें कपड़े फिट नहीं आ पा रहे हैं और इस बात को लेकर वे बेहद दुखी है। उन्होंने चेहरे पर मायूसी के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है, जिसमें वे बता रही है वे काफी परेशानी में है। बता दें कि वे लॉकडाउन के चलते कहीं आ जा नहीं पा रही है और वे घर पर ही पति के साथ वक्त बिता रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
शिखा ने जो फोटो शेयर की है उसमें वे ब्लू डंगरी पहनी है, जोकि उन्हें फिट नहीं हो पा रही। उन्होंने कैप्शन लिखा- वो समय जब आपको अहसास होता है कि कुछ भी आपको फिट नहीं हो रहा है। बच्चे के दुनिया में आने का इंतजार कर रही हूं।
प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली समस्या से वे भी जूझ रही हैं। उनका कहना है कि ऐसा पल आ गया है कि उन्हें कुछ भी फिट नहीं होता।
कोरोना की वजह से लगा लॉकडाउन भी एक वजह है कि वे चाहकर भी नए कपड़े नहीं खरीद सकती हैं। क्योंकि मार्केट पूरी तरह से बंद है।
बता दें कि शिखा की शादी को 4 साल हो गए हैं। उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड करण शाह के साथ अप्रैल 2016 को शादी की थी।
शिखा के पति पेशे से पायलट हैं। उन्होंने प्रेग्नेंसी की खबर बताते हुए पति और डॉगी संग फोटो शेयर की थी।
टीवी शो कुमकुम भाग्य में आलिया के किरदार निभाकर शिखा को खूब पॉपुलैरिटी मिली। उन्होंने मेरी डोली तेरे अंगना, घर की लक्ष्मी बेटियां, उतरन, ना आना इस देस लाडो, फुलवा, अदालत, ससुराल सिमर का, महाभारत जैसे अन्य शोज में काम किया है।