MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • TV
  • Kullfi Kumarr Bajewala के एक्टर की पत्नी की हुई गोद भराई, शादी के 10 साल बाद घर आ रही खुशियां

Kullfi Kumarr Bajewala के एक्टर की पत्नी की हुई गोद भराई, शादी के 10 साल बाद घर आ रही खुशियां

मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो कुल्फी कुमार बाजेवाला (kullfi kumarr bajewala) में काम कर चुके एक्टर मोहित मलिक (mohit malik) पापा बनने वाले है। मोहित की पत्नी अदिति शिरवेकर (aditi shirwaikar) गोद भराई की गई। गोद भराई के दौरान मोहित और अदिति दोनों ही बेहद खुश नजर आए। मोहित और अदिति दोनों ने ही गोद भराई की रस्मों से जुड़ी कुछ फोटोज और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। मोहित ने इंस्टाग्राम पर पत्नी अदिति के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा-  नवारी आली, मुबारक हो माई लव! फोटो में मोहित पत्नी को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि अदिति मई में बच्चे को जन्म देगी। बता दें कि शादी के 10 साल बाद कपल के घर खुशियां आ रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 25 2021, 02:18 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
18
Asianet Image

अदिति अपनी गोद भराई में ग्रीन कलर साड़ी पर पिंक दुपट्टा डाले दिख तो वहीं मोहित ब्लैक कुर्ता में नजर आए। फोटो में दोनों बहुत ही प्यारे दिख रहे हैं। कपल की फोटोज पर टीवी सेलेब्स कमेंट कर दोनों को बधाई दे रहे हैं।

28
Asianet Image

मोहित और अदिति शादी के 10 साल बाद पेरेंट्स बनने वाले हैं। इस बात की जानकारी मोहित और अदिति ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दी थी। मोहित ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने पत्नी को पीछे से पकड़ रखा है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा था- ‘-जब मैं अपना हाथ आपके ऊपर रखता हूं, तब मैं हमेशा हमें चुनने के लिए आपका शुक्रिया अदा करता हूं। थैंक यू भगवान इस खूबसूरत और जगाने वाले अनुभव के लिए, जो हम अभी महसूस कर रहे हैं। थैंक यू, थैंक यू, थैंक यू। इस न्यूज को सबके साथ शेयर करके बहुत खुश हूं। अब हम 2 से 3 होने जा रहे हैं, जो मेरे इस विश्वास को और मजबूत करता है कि हम एक हैं। प्यार।

38
Asianet Image

आपको बता दें कि आज मोहित किसी पहचान के मोहताज नहीं है, लेकिन उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब वे पाई-पाई को मोहताज हो गए थे और घर चलाने के लिए पत्नी के जेवर तक बेचने पड़े थे।

48
Asianet Image

कुछ साल पहले मोहित ने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी की दर्दभरी कहानी सुनाई थी। इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे स्ट्रगलिंग डेज में उन्होंने दिन गुजारे और उनकी पत्नी अपने जेवर बेचकर घर चलाया था और किश्तें भरी थी।

58
Asianet Image

उन्होंने बताया था- मैंने और अदिति ने 2010 में शादी की थी। शादी के बाद हमने लोन पर एक घर खरीदा था। मैं अदिति को कम्फर्टेबल लाइफ देना चाहता था। लेकिन इसी बीच करीब डेढ़ साल मुझे कोई काम नहीं मिला। इस बुरे दौर में अदिति ने उनका खूब सपोर्ट किया। अदिति ने घर चलाने के लिए अपनी ज्वैलरी तक बेच दी थी।

68
Asianet Image

मोहित ने बताया था- जब हमने शादी की थी तब हमारे पास इनकम का कोई अच्छा सोर्स नहीं था। इसी बुरे में अदिति ने उनकी मदद की। यहां तक की अपना करियर तक दांव पर लगा दिया था।

78
Asianet Image

मोहित और अदिति की मुलाकात बनूं मैं तेरी दुल्हन के सेट पर हुई थी। दोनों में दोस्ती हुई फिर प्यार। दोनों ने एक साल तक डेटिंग की और फिर 1 दिसंबर, 2010 में शादी कर ली। बता दें कि मोहित ने अदिति को अप्रैल फूल वाले दिन प्रपोज किया था तो उन्हें लगा था कि उनके साथ मजाक किया जा रहा है। हालांकि, दूसरे दिन जब फिर मोहित ने प्रपोज किया था तो वे मान गईं थीं।

88
Asianet Image

मोहित ने टीवी शो मिली से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे दिल मिल गए, जब लव हुआ, परी हूं मैं, गोद भराई, सूर्या द सुपरकॉप, फुलवा, डोली अरमानों की जैसे शोज में नजर आए। मोहित झलक दिखला जा 8 (2015) में भी नजर आ चुके हैं।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories