- Home
- Entertainment
- TV
- क्यों कॉमेडियन कृष्ण अभिषेक ने मामा गोविंदा के सामने परफॉर्म करने से किया मना, वजह है चौंकाने वाली
क्यों कॉमेडियन कृष्ण अभिषेक ने मामा गोविंदा के सामने परफॉर्म करने से किया मना, वजह है चौंकाने वाली
मुंबई. हाल ही में गोविंदा (govinda) द कपिल शर्मा शो (the kapil sharma show) में पहुंचे थे। जहां उन्होंने दिवाली स्पेशल एपिसोड में हिस्सा लिया था। लेकिन इस एपिसोड में उनके भांजे और शो में सपना बनकर लोगों को हंसाने वाले कृष्णा अभिषेक (krushna abhishek) नजर नहीं आए थे। बता दें कि कृष्णा अभिषेक और उनके मामा गोविंदा के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। लंबा समय गुजर जाने के बाद भी दोनों के बीच का तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मामा के साथ कृष्णा ने परफॉर्मेंस क्यों नहीं दी इसकी खुलासा उन्होंने अब जाकर किया। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में सारी बातें बताई।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कृष्णा ने कहा-मुझे 10 दिन पहले ही चीची मामा के शो में आने की बात पता चल गई थी। क्योंकि इस बार शो में मामी सुनीता ने उनके साथ हिस्सा नहीं लिया, ऐसे में मेरी टीम को लगा कि मुझे परफॉर्म करने में दिक्कत नहीं होगी। पिछले साल सुनीता मामी चाहती थीं कि मैं उनके सामने परफॉर्म ना करूं, इस बार यह फैसला मैंने लिया कि मैं चीची मामा के सामने परफॉर्म नहीं करूंगा।
उन्होंने कहा- मैं चीची मामा के साथ एक अच्छी रिलेशनशिप शेयर करता हूं लेकिन अनबन के बाद बहुत कुछ बदल गया है। इन सबसे मैं काफी दुखी हूं। जब रिश्तों में तनाव हो तो कॉमेडी करना मुश्किल होता है।
उन्होंने कहा- मामा मेरे मजाक का बुरा भी मान सकते थे। अच्छी कॉमेडी के लिए सेट का माहौल अच्छा होना चाहिए। मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं ये जबरदस्त होता अगर मैंने मामा के साथ सपना बनकर नहीं कृष्णा बनकर परफॉर्म किया होता। मैं शो में उन्हें ट्रिब्यूट दे सकता था।
कृष्णा का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने मामा से सपंर्क करने की कई बार कोशिश की थी। लेकिन उन्होंने पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं दिया।
इतना ही नहीं वे मेरे बच्चों को अस्पताल में देखने नहीं आए थे। तब भी नहीं जब उनमें से एक जिंदगी और मौत से लड़ रहा था। मैंने मामा को फोन किया था लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला।
उन्होंने कहा- आखिर कब तक मैं विवादों को सुलझाने की कोशिश में लगा रहूंगा, जोकि बस एक गलतफहमी भर है। दुख होता है लेकिन अगर वे मुझे नहीं मिलना चाहते तो मैं भी नहीं मिलना चाहता।
अब तो सिर्फ कपिल ही हमारे बीच का विवाद सुलझा सकता है। जब मामा अगली बार आए तो मुझे बुला लें स्टेज पर और सबके सामने सुलह करने को बोले। हालांकि हम सेलेब्स को इतनी जल्दी शो में रिपीट नहीं करते लेकिन मुझे लगता है ये 2021 में हो सकता है।
बता दें कि दोनों के बीच विवाद हुआ था जब गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कश्मीरा शाह के एक कमेंट को अपमान के तौर पर लिया। कश्मीरा ने ट्वीट कर लिखा था कि लोग पैसों के लिए नाचते हैं। सुनीता का आरोप था कि कश्मीरा ने अपने ट्वीट में गोविंदा पर निशाना साधा था। इसके बाद से दोनों परिवारों के बीच रिश्ते खराब हैं।
पिछले साल गोविंदा अपनी फैमिली के साथ कपिल के शो में पहुंचे थे। तब कृष्णा वहां से मिसिंग थे क्योंकि सुनीता नहीं चाहती थीं कि उनके सामने सेट पर कृष्णा अभिषेक मौजूद हो। अब इस बार कृष्णा ने खुद गोविंदा स्पेशल एपिसोड से खुद को अलग रखना बेहतर समझा।