- Home
- Entertainment
- TV
- 17 साल पहले पति को कर लिया था किडनैप, जिंदा है या नहीं, इसी इंतजार में पथरा गई KBC जीतने वाली की आंखें
17 साल पहले पति को कर लिया था किडनैप, जिंदा है या नहीं, इसी इंतजार में पथरा गई KBC जीतने वाली की आंखें
मुंबई. अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) का सबसे पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति (kaun banega crorepati) 28 सितंबर से रात 9 बजे से शुरू होने जा रहा है। इस बार का शो काफी हद तक अलग होने वाला है। शो के प्रोमोज भी आने शुरू हो गए हैं। सोनी टीवी ने हाल ही में एक केबीसी (kcb) का प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में केबीसी 10 में नजर आईं बिनीता जैन (binita jain) दिख रही हैं। बिनीता केबीसी 10 की इकलौती करोड़पति विनर थीं। उन्होंने एक करोड़ रुपए जीते थे। वीडियो में वे अपने सबसे बड़े सेटबैक के बारे में बात करती दिख रही हैं। वो कहती हैं- जब मेरे पति की किडनैपिंग हुई थी, इसने मेरी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया था। आज आपको बताते हैं कि बिनीता की जिंदगी की सबसे बड़ी ट्रैजिक स्टोरी के बारे में।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बिनीता केबीसी 10 में शामिल हुई थी। अभी वे असम के डिब्रुगढ़ रहती है लेकिन मूलरूप से वे सीकर की निवासी है।
बिनीता की लाइफ दुखों और संघर्षों से भरी पड़ी है। उनके पति का 2003 में अपहरण हो गया था। तब से लेकर अभी तक वे घर नहीं लौटे है, लेकिन बिनीता को अभी भी उनके लौटने की आस है।
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था- दरवाजे पर हल्की सी भी आहट होती है तो आंखों की पुतलियां इस उम्मीद में चौड़ी हो जाती हैं कि पति आए होंगे या फिर कोई उनकी खैर खबर लाया होगा। इंतजार करते-करते आंखें भी अब पथरा गई है लेकिन उम्मीद अभी भी बाकी है।
बिनीता का कहना है कि कानूनी तौर पर उनके पति को मरा हुआ घोषित कर दिया गया है लेकिन उनमें अभी भी पति के जिंदा होने की उम्मीद कायम है।
उन्होंने बताया था- 2003 की बात है। मेरे पति बिजनेस के सिलसिले में बाहर जाते रहते थे। एक दिन वो घर नहीं लौटे। पता चला कि उनका अपहरण कर लिया गया है। मेरे घरवालों ने कोई कमी नहीं छोड़ी। कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें। हालात से समझौता करते हुए हमने सोचा कि इंतजार करते हुए हमें आगे बढ़ना होगा। मैंने सोचा कि पढ़ाने का काम ले लूं। घर पर भी रहूंगी और अपने बच्चों की देखभाल भी कर सकूंगी।
उन्होंने बताया था- मैंने शादी के बाद अपने परिवारवालों के सामने पढ़ने की इच्छा जाहिर की थी। वो तैयार हुए। मेरे घरवालों ने मुझे जितना नहीं पढ़ाया, मेरी सास ने मुझे उतना पढ़ाया है। जब मैंने ग्रैजुएशन पूरी की, तब मेरा बेटा तीन साल का था। मेरे बच्चे जो जिंदगी में करना चाहेंगे, मैं उन्हें करने दूंगी।
बिनीता ने बताया था- पति के अपहरण तक सब कुछ ठीक चल रहा था। मैं सोचने लगी कि अगर मैंने कुछ नहीं किया तो मैं डिप्रेशन में आ जाऊंगी। मैंने घरवालों से काम करने के बारे में बात की। मेरा ऐसा मानना था कि जब आप किसी ऐसे हालात में फंसते हैं तो भगवान आपको खुद ताकत देता है।
बिनीता ने बताया था- मेरे अंदर ये यकीन है कि मेरे पति जहां कहीं भी होंगे, ठीक होंगे। कहीं न कहीं तो वो ठीक होंगे। मुझे लगता है कि शायद मेरे भी सितारे पलट जाएं और इनका रुख घर की तरफ हो जाए।
केबीसी के दसवें सीजन की पहली करोड़पति बनने के बाद बिनीता से अमिताभ बच्चन ने सात करोड़ रुपए के लिए सवाल पूछा-पहला स्टॉक टिकर किसने आविष्कार किया था। इसका जवाब नहीं आने पर बिनीता ने गेम क्विट कर लिया था।