- Home
- Entertainment
- TV
- KBC 12 : बचपन से अपने अंधे मां-बाप की देखभाल कर रही ये लड़की नहीं दे पाई 25 लाख के इस सवाल का जवाब
KBC 12 : बचपन से अपने अंधे मां-बाप की देखभाल कर रही ये लड़की नहीं दे पाई 25 लाख के इस सवाल का जवाब
मुंबई. टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन 12 टेलीकास्ट किया जा रहा है। बुधवार को प्रसारित किए गए इस एपिसोड की शुरुआत कंटेस्टेंट अस्मिता माधव गोरे से हुई थी। मंगलवार के एपिसोड में अस्मिता ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सवाल का सही जवाब देकर हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई थी। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने शो के दौरान उनसे 25 लाख की रकम का सवाल पूछा, जिसका जवाब वो नहीं दे पाईं और खेल को क्विट करने का फैसला लिया।
- FB
- TW
- Linkdin
)
ये था 25 लाख का प्रश्न
1905 में बंगाल विभाजन के विरोध में और लोगों में एकता दर्शाने के लिए इनमें से कौन सा दिवस खास तरीके से मनाया गया था?
A- दशहरा
B- रक्षा बंधन
C- ईद
D- ईस्टर संडे
इस प्रश्न का सही जवाब 'रक्षा बंधन' था। बता दें कि अस्मिता, महाराष्ट्र के लातूर की रहनी वाली हैं। उन्होंने 12 लाख 50 हजार रुपए लेकर घर वापसी की। इस पैसे से वो अपने भाई-बहन की पढ़ाई पूरी करेंगी।
गौरतलब है कि अस्मिता के पिता 100 फीसदी दृष्टिहीन हैं। वहीं, माता जी उनकी 40 फीसदी दृष्टीहीन हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद हॉट सीट पर आने के बाद दी थी। अस्मिता की कहानी सुनकर अमिताभ बच्चन भी थोड़े भावुक हो गए थे।
वीडियो खत्म होने के बाद अमिताभ बच्चन अस्मिता के पिता से जब बात करते हैं तो वह एक्टर को बताते हैं कि जब वह दो या ढाई साल के थे तभी वह दृष्टिहीन हो गए थे।
बता दें कि किस तरह अस्मिता ने अपने बचपन में ही बड़ों की जिम्मेदारी संभाली। इसके साथ ही वह अमिताभ के काम की सराहना करते हैं। इसपर अमिताभ, अस्मिता के पिता को धन्यवाद कहते हैं और वह कहते हैं कि इतनी तारीफ के वह पात्र नहीं हैं।