3 साल से किस शख्स के साथ रिलेशनशिप में हैं 'कसौटी2' की एक्ट्रेस? खुद किया खुलासा
मुंबई. टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' फेम एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस हाल ही में आरजे सिद्धार्थ कन्नन संग इंस्टाग्राम पर लाइव आईं। इस दौरान उन्होंने अपनी लव लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे भी किए। उनका कहना है कि वो 3 साल से रिलेशनशिप में हैं और उनके ब्वॉयफ्रेंड का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कोई ताल्लुक नहीं है। आरजे के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि वो सिंगल नहीं हैं और रिलेशनशिप में हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
एरिका के इस कबूलनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके फैनक्लब पेज पर ये छाया हुआ है। फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। साथ ही उनके ब्बॉयफ्रेंड के बारे में जानने के लिए भी उत्सुक दिखे।
एरिका कहती हैं कि वो पिछले 3 सालों से एक शख्स को डेट कर रही हैं और ब्वॉयफ्रेंड के साथ उनकी रिलेशनशिप काफी स्ट्रॉन्ग है, क्योंकि उन दोनों के बीच अच्छी समझ है। उनका मानना है कि किसी भी रिश्ते में अंडरस्टैंडिंग होना बहुत जरूरी है। रिश्ते में उतार चढ़ाव तो आते रहते हैं, लेकिन समझना पड़ता है कि एक कोई गुस्सा हो तो दूसरा चुप रहे, बाद में सब ठीक होने पर चीजों पर बातचीत की जाए।
एरिका बताती हैं कि उनका ब्वॉयफ्रेंड एक्ट्रेस के टीवी शोज थोडे़ बहुत देखते हैं। जब भी वो उन्हें टीवी पर किसी और के साथ रोमांस करते देखता है तो उसे अच्छा नहीं लगता है। ऐसे सीन्स के दौरान वो वहां से उठकर चला जाता है। इसके साथ ही एरिका ने अपने पार्टनर का नाम और बाकी डिटेल्स की नहीं बताई।
'कसौटी' फेम एक्ट्रेस ने कहा कि 'उन्होंने अपने रिलेशनशिप के बारे में अभी इसलिए बताया क्योंकि बार-बार उनका नाम पार्थ समथान संग जोड़ा जा रहा था, एरिका और पार्थ सीरियल 'कसौटी 2' में साथ काम करते हैं।'
एरिका का अपने को-स्टार पार्थ समथान संग नाम कई बार जुड़ा है। दोनों के अफेयर और ब्रेकअप की खबरें कई बार हेडलाइन्स बनी हैं। इससे पहले एरिका का एक्टर शाहीर शेख के साथ भी नाम जुड़ा था, हालांकि एरिका ने हमेशा ही पार्थ और शाहीर को अपना दोस्त बताया है।
एरिका से पूछा गया कि जब उनका नाम पार्थ और शाहीर शेख संग जोड़ा जाता है तब उनके ब्वॉयफ्रेंड का कैसा रिएक्शन होता है? जवाब में एरिका ने कहा कि 'कहीं ना कहीं तो फर्क पड़ता ही है। तभी उन्होंने अपने रिलेशन का खुलासा किया।'