- Home
- Entertainment
- TV
- TV के रमन भल्ला से कपिल शर्मा तक, ये स्टार्स मनाएंगे पहला फादर्स डे, सभी को है बेसर्बी से इंतजार
TV के रमन भल्ला से कपिल शर्मा तक, ये स्टार्स मनाएंगे पहला फादर्स डे, सभी को है बेसर्बी से इंतजार
मुंबई. हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल फादर्स डे 21 जून को है। इसे आधिकारिक रूप से पहली बार 19 जून, 1910 को मनाया गया था। हालांकि, फादर्स डे को मनाए जाने को लेकर जानकारों में मतभेद है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को निःस्वार्थ सेवा और प्यार के बदले उन्हें सम्मान देने के लिए जागरूक करना है। वैसे, 2020 को कई मायनों में अच्छा नहीं कहा जा सकता है। एक तरफ कोरोना वयारस से जंग जारी है तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के बहुत से दिग्गज स्टार्स ने दुनिया को अलविदा कह दिया। लेकिन इस बीच कुछ ऐसे भी सेलेब्स हैं जिनकी जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
टीवी से जुड़े कई सेलेब्स इस साल पहली बार फादर्स डे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं। इस दिन को मनाने के लिए सेलेब्स ने तैयारियां भी कर ली है। कपिल शर्मा से लेकर करन पटेल सहित सेलेब्स अपने बच्चों के साथ इस दिन मनाएंगे।
जय भानुशाली बेटी तारा के साथ फादर्स डे मनाएंगे। जय ने तारा के साथ फोटो शेयर कर लिखा- मैं अपना पहला फादर्स डे सेलिब्रेट करने के लिए बेहद एक्साइटेट हूं।
ये है मोहब्बतें में रमन भल्ला का किरदार निभाने वाले एक्टर करन पटेल अपनी बेटी मेहर संग इस बार पहला फादर्स डे सेलिब्रेट करेंगे। दिसंबर में करन पिता बने थे।
कॉमेडियन कपिल शर्मा इस साल पहली बार अपनी बेटी संग फादर्स डे सेलिब्रेट करेंगे। कपिल ने गिन्नी चतरथ से शादी की थी और दोनों को पिछले साल दिसंबर को एक बेटी हुई। कपिल और गिन्नी ने अपनी बेटी का नाम अनायरा रखा है।
बालिका वधू एक्टर रुसलान मुमताज इसी साल पिता बने हैं। रुसलान और उनकी पत्नी निराली के घर एक बेटे ने दस्तक दी थी। उन्होंने बेटे का नाम रियान रखा है। उनके बेटे का जन्म कोरोना महामारी के बीच हुआ था।
एक्टर गौतम गुप्ता को इसी साल अप्रैल में पिता बनने की खुशी मिली थी। उनकी पत्नी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना ने बेटी को जन्म दिया था। उन्होंने अपनी बेटी का नाम अनाक्या रखा है।
सुमीत व्यास भी पहली बार अपने बेटे संग फादर्स डे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं। अपनी इंस्टा स्टोरी पर उनके बेटे की कुछ फोटोज देखी जा सकती है।