- Home
- Entertainment
- TV
- स्टारडम ने खराब कर दिया था दिमाग, शराब पीकर जाने लगा था सेट पर, TV के रमन भल्ला ने किया खुलासा
स्टारडम ने खराब कर दिया था दिमाग, शराब पीकर जाने लगा था सेट पर, TV के रमन भल्ला ने किया खुलासा
मुंबई. टीवी के पॉपुलर शो ये है मोहब्बतें में रमन भल्ला का किरदार निभाकर फेमस हुए करन पटेल जल्दी ही रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 में नजर आएंगे। इसी बीच उन्होंने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में खुद की जिंदगी से जुड़े कई चौंकाने वाले राज खोले हैं। बता दें कि करन का शो ये है मोहब्बतें बंद हो चुका है और उसकी जगह ये है चाहतें शो शुरू हुआ है। इसमें भी करन का कौमियो देखने को मिला।
| Updated : Feb 27 2020, 10:49 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
)
करन ने इंटरव्यू में दौरान बताया- मेरी जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया था जब स्टारडम की वजह से मेरा दिमाग खराब हो गया था। कामयाबी का नशा सिर चढ़कर बोलने लगा था। मैं गलत आदतों का शिकार हो गया था। इस दौरान करन ने अपनी लाइफ के मुश्किल भरे दिनों के बारे में भी बात की।
28
करन ने बताया- टीवी शो कस्तुरी में काम करने के दौरान रातोंरात स्टार बन गया था। स्टारडम मिलने की वजह से मेरा दिमाग खराब हो गया था। मैं लोगों के साथ बुरा व्यवहार करने लगा था। इतना ही नहीं मैं अपनी औकात से ज्यादा बनने लगा था।
38
उन्होंने बताया- मैं शो के सेट पर देरी से जाने लगा था। इतना ही नहीं मैं अक्सर सेट पर शराब पीकर पहुंच जाता था। मुझे लगा कि मैं ये सब कर सकता हूं क्योंकि मैं रातोंरात स्टार बन गया था।
48
उन्होंने बताया- लेकिन इस तरह का व्यवहार हमेशा के लिए नहीं रहता और न ही लोग इसे बर्दाश्त कर सकते हैं। जब शो बंद हो गया तो मैं भी बेरोजगार हो गया। मुझे कई सालों तक काम नहीं मिला।
58
करन ने कहा- मुझे इस बात का बाद में अहसास हुआ कि स्टारडम को मेनटेन करना बहुत जरूरी होता है। इसके बाद मैंने खुद को संभाला और अपने काम पर ईमानदारी से ध्यान देना शुरू किया। अब मैंने खुद के लिए अनुशासन बनाया है। मैं वक्त पर सेट पर पहुंच जाता हूं।
68
करन ने बताया कि उन्होंने अपनी गलतियों के लिए शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर से भी माफी मांगी और एकता से कहा कि वो इस तरह की गलतियां दोबारा नहीं करेंगे। हर आदमी को जिंदगी में गलतियां सुधारने का दूसरा मौका मिलता है। मुझे भी मिला।
78
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, करन को खतरों के खिलाड़ी के एक एपिसोड के लिए 5-6 लाख रुपए फीस दी जा सकती है। वो स्पेशल एडिशन में नजर आएंगे। बता दें कि इस स्पेशल एडिशन में 10 एपिसोड होंगे और बुलगेरिया में शो की शूटिंग की जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि करन को पूरे सीजन के 60 से 70 लाख रुपए मिल सकते हैं।
88
पत्नी अंकिता भार्गव और बेटी के साथ करन पटेल।