- Home
- Entertainment
- TV
- जल्द पापा बनने वाले हैं TV के रमन भल्ला, खुद किया पत्नी की प्रेग्नेंसी का खुलासा : PHOTOS
जल्द पापा बनने वाले हैं TV के रमन भल्ला, खुद किया पत्नी की प्रेग्नेंसी का खुलासा : PHOTOS
मुंबई। टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' के रमन भल्ला यानी करण पटेल जल्द ही पापा बनने वाले हैं। करण की पत्नी अंकिता प्रेग्नेंट हैं और इस बात को खुद करण ने ही कन्फर्म किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकिता इसी साल दिसंबर में बच्चे को जन्म दे सकती हैं। एक इंटरव्यू में करण पटेल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा- ''मैं बहुत खुश हूं और उस लम्हे का इंतजार कर रहा हूं। यह मेरे जन्मदिन का सबसे बेहतर तोहफा भी है।''
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15

25
5 महीने में हो गया था अंकिता का मिसकैरेज : बता दें कि अंकिता भार्गव जून, 2018 में 4 महीने की प्रेग्नेंट थीं। बच्चे के आने की खुशी में कपल ने बेबी बंप के साथ फोटोशूट भी कराया था। यही नहीं, अंकिता ने मेडिटेशन क्लास, पिलाटे और ज्यादा से ज्यादा वॉक करना भी शुरू कर दिया था ताकि उनकी पहली डिलीवरी नॉर्मल हो सके। लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। 20 जून को उनका मिसकैरेज हो गया।
35
नवंबर, 2018 में होनी थी अंकिता की डिलिवरी : अंकिता की डिलिवरी नवंबर में होने वाली थी और करण इसे लेकर बहुत एक्साइटेड थे। अप्रैल में उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की अनाउंसमेंट की थी। हालांकि मिसकैरेज के बाद करण ने एक इंटरव्यू में कहा था- 'अब हम इस घटना से धीरे-धीरे उबर रहे हैं। ये एक फिल्म थी जो रिलीज नहीं हो पाई लेकिन शो हमेशा चलते रहना चाहिए'।
45
4 साल पहले हुई थी करण-अंकिता की शादी : अंकिता और करण ने 3 मई 2015 को मुंबई में गुजराती रीति रिवाज से शादी की थी। बता दें, अंकिता ने 'संजीवनी' (2002), 'देखा एक ख्वाब' (2011-12), 'एक नई पहचान', 'सजदा तेरे प्यार में', 'रिपोर्टर्स' (2013), 'जीवनसाथी' और 'ये प्यार ना होगा कम' जैसे सीरियल्स में काम किया है।
55
करन के ऑनस्क्रीन ससुर की बेटी हैं अंकिता : दिलचस्प बात ये है कि एक्ट्रेस अंकिता भार्गव शो 'ये है मोहब्बतें' में करण पटेल के ऑनस्क्रीन ससुर का किरदार निभा चुके अभय भार्गव की बेटी हैं। करन पटेल ने करियर की शुरुआत 2000 में आए सीरियल 'कहानी घर-घर की' में विज्ञात के रोल से की थी। इसके बाद करन 'कसौटी जिंदगी की', 'केसर', 'काव्यांजलि', 'कसम से', 'करम अपना-अपना' और 'कस्तूरी' जैसे सीरियल्स में भी नजर आए।