- Home
- Entertainment
- TV
- कपिल शर्मा ने इस मामले में शाहरुख सलमान को छोड़ा पीछे, एक खास चीज की वजह से कॉमेडियन निकला आगे
कपिल शर्मा ने इस मामले में शाहरुख सलमान को छोड़ा पीछे, एक खास चीज की वजह से कॉमेडियन निकला आगे
मुंबई. कपिल शर्मा ने कॉमेडी की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई और एक नया ट्रेंड भी सेट किया। हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी वैनिटी वैन का फोटो शेयर किया है। जो दिखने में बेहद लग्जीरियस है। रिपोर्ट्स के अनुसार ये वैन शाहरुख खान के वैन से भी महंगी है। इस वैन की कीमत 5.5 करोड़ रुपए हैं। कपिल की गिनती सबसे पॉपुलर कॉमेडियन में की जाती है।
| Updated : Mar 22 2020, 11:53 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
कपिल शर्मा ने वैनिटी वैन की फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि इस वैन को DC ने डिजाइन किया है। कपिल शर्मा के इस वैनिटी वैन की फोटो काफी वायरल हो रही है। कपिल की यह वैन बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे महंगी वैन में से एक है। बता दें कि शाहरुख की वैनिटी वैन की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है वहीं सलमान खान की वैनिटी वैन की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए है।
27
पिछले कुछ सालों में कपिल ने बहुत तरक्की की है और इसका अंदाजा आप उनकी लाइफस्टाइल को देखकर लगा सकते हैं। टाइम्सनाउ की रिपोर्ट के मुताबिक कपिल मुंबई में एक घर के मालिक भी हैं जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपए है।
37
वहीं, उनके पास मर्सिडीज, रेंज रोवर और Volvo XC जैसी महंगी गाड़ियां भी हैं। इसके अलावा पंजाब में भी उनका एक बंगला है, जिसकी कीमत 25 करोड़ रुपए है।
47
द कपिल शर्मा शो के अलावा कपिल स्टेज शो से भी खूब कमाते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल टीवी के एक शो के लिए करीब 60 से 80 लाख रुपए लेते हैं।
57
इतना ही नहीं वह लाइव स्टेज शो भी करते हैं, जिससे उनकी काफी तगड़ी कमाई होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल एक लाइव सोलो स्टेज शो के लिए 75 लाख रुपए लेते हैं।
67
कपिल ने अपने करियर की शुरुआत द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज से की थी। कॉमेडी की दुनिया में आज उनका नाम सबसे ऊपर है। अपने ह्यूमर से उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। कपिल शर्मा आज जिस भी मुकाम पर हैं अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर हैं।
77
कपिल टीवी शो के अलावा बॉलीवुड की अब तक दो फिल्मों किस किस को प्यार करूं और फिरंगी में काम कर चुके हैं।