- Home
- Entertainment
- TV
- 49 दिन की लाडली के लिए शॉपिंग करने दुबई पहुंचे कपिल शर्मा, बेटी के लिए खरीदे ढेर सारे कपड़े
49 दिन की लाडली के लिए शॉपिंग करने दुबई पहुंचे कपिल शर्मा, बेटी के लिए खरीदे ढेर सारे कपड़े
मुंबई. कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा दिसंबर में बेटी के पिता बने हैं। कपिल अपनी 49 दिन की बेटी के लिए शॉपिंग करने विशेषतौर पर दुबई गए हुए हैं। बेटी अनायरा के लिए शॉपिंग करते कपिल ने कुछ फोटोज अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए हैं। इन फोटोज में वे बच्चों के कपड़े हाथ में लिए बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं एक फोटो में कपिल पत्नी के साथ दुबई की सड़कों पर हाथों में हाथ डाले घूमती नजर आ रही हैं। कपिल का शो द कपिल शर्मा शो इन दिनों खासा पॉपुलर है।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
16

दुबई के एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कपिल ने बताया- घर में बेटी आने से मैं बेहद खुश हूं। बेटी के आने से मेरी लाइफ में कई बदलाव आ गए हैं।
26
कपिल ने कहा- काम की वजह से मैं अपनी बेटी से अब सिर्फ रात में ही मिल पाता हूं। जब मैं काम निपटा कर घर पहुंचता हूं तो वो जागी ही रहती है। मैं उसके साथ खेलता हूं। हालांकि, बेटी को रात में जागने की आदत है। मेरी मां और पत्नी उसकी पूरा ध्यान रखते हैं।
36
बता दें कि कपिल की बेटी का जन्म 10 दिसंहर 2019 को हुआ था। वहीं कपिल की शादी की सालगिरह 12 दिसंबर, 2018 को थी।
46
शादी की पहली सालगिरह से पहले बेटी के घर में आने से कपिल बेहद खुश थे। उन्होंने बेटी के साथ वाली फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर कर रखी है।
56
पापा बनने के बाद कपिल ने एक इंटरव्यू में कहा था- पापा बनना मेरे जीवन के सबसे कीमती पलों में से एक है।
66
कुछ दिन पहले सिंगर ऋचा शर्मा कपिल की बेटी से मिलने उनके घर गईं थीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अनायरा की कई फोटोज भी शेयर की थी।