- Home
- Entertainment
- TV
- 9 महीने की बेटी के साथ नजर आए कॉमेडियन कपिल शर्मा, अपनी लाडो के लिए लिखा स्पेशल मैसेज
9 महीने की बेटी के साथ नजर आए कॉमेडियन कपिल शर्मा, अपनी लाडो के लिए लिखा स्पेशल मैसेज
टेलीविजन डेस्क : 27 सितंबर को वर्ल्ड डॉटर डे मनाया गया। सभी स्टार्स ने अपनी - अपनी बेटियों के साथ अपनी तस्वीर शेयर की। इस दौरान कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) भी अपनी बेटी के साथ नजर आए। बेटी साथ उनकी तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। बता दें कि साल 2019 कपिल के लिए स्पेशल रहा था। जहां उनके शो (The Kapil Sharma Show) ने टीआरपी की रेस में कमाल दिखाया वहीं साल खत्म होते-होते उनके घर नन्हीं परी ने भी कदम रखा। जी हां 10 दिसंबर 2019 में कपिल शर्मा पिता बने थे। डॉटर्स डे पर कपिल ने बच्ची की तस्वीर शेयर करते हुए प्यारा सा मैसेज लिखा है। आइए आपको दिखाते हैं।
(फोटो सोर्स - इंस्टाग्राम)
- FB
- TW
- Linkdin
)
27 सितंबर को पूरी दुनिया में डॉटर्स डे (World Daughter's Day) मनाया गया। ये खास दिन अपनी बेटियों के नाम करते हुए कई स्टार्स ने अपनी फोटो शेयर की।
कपिल शर्मा ने भी अपनी बेटी अनायरा (Anayra Sharma) के साथ फोटोज शेयर की हैं। जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।
तस्वीरों को शेयर करते हुए कपिल ने बेटी के लिए स्पेशल मैसेज लिखा, थैंक्यू हमारी जिंदगी को और खूबसूरत बनाने को मेरी लाडो। (Thank you for making our life more beautiful my laado)
बता दें कि इस मौके पर कपिल ने 2 फोटोज शेयर की हैं एक में अनायरा, कपिल की गोद में बैठी हुई हैं और कपिल उस किस कर रहे हैं। वहीं अनायरा कैमरे की तरफ पोज देते हुए मुस्कुरा रही है। डॉटर और फादर की ये तस्वीर स्पेशल बॉन्ड को दिखाती है।
वहीं, दूसरी फोटो में अनायरा काला चश्मा लगाए बैठी हैं। उनकी क्यूट फोटो को देख फैंस भी उसके कायल हो गए हैं। अब तक हजारों - लाखों लोग उनकी फोटो पर लाइक और कमेंट कर चुके हैं।
कपिल और गिन्नी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे आए दिन अपनी बेटी के साथ फोटो शेयर करते है। लॉकडाइन में कपिल ने बेटी के साथ खूब टाइम स्पेंड किया था।
बता दें, कपिल शर्मा ने दिसंबर, 2018 में गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) के साथ शादी की थी। उसके बाद साल 2019 में कपिल के घर बेटी की जन्म हुआ।