- Home
- Entertainment
- TV
- हल्दी, मेहंदी से संगीत और फेरों तक, 9 फोटोज में देखें कपिल की शादी का वेडिंग एलबम
हल्दी, मेहंदी से संगीत और फेरों तक, 9 फोटोज में देखें कपिल की शादी का वेडिंग एलबम
मुंबई। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की शादी को एक साल पूरे हो चुके हैं। 12 दिसंबर को कपिल ने अपने बचपन की फ्रेंड गिन्नी चतरथ से जालंधर में शादी की थी। यह शादी हिंदू और पंजाबी रीति-रिवाज से शादी हुई थी। शादी में कपिल जहां, हरे रंग की शेरवानी पहने और हाथ में तलवार लिए नजर आए थे तो वहीं दुल्हन बनीं गिन्नी लाल कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। शादी से पहले गिन्नी-कपिल की हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई थी, जिसमें कपल ने दोस्तों के साथ खूब एन्जॉय किया था। कपिल-गिन्नी की फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पर हम दिखा रहे हैं उनकी शादी का एलबम।
| Updated : Dec 11 2019, 08:07 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
)
मेहंदी-संगीत सेरेमनी के दौरान गिन्नी। दूसरी ओर शादी के वक्त कपिल और गिन्नी।
29
मेहंदी सेरेमनी में गिन्नी और कपिल की मां जनकरानी।
39
हल्दी-संगीत में कुछ यूं नजर आई थीं गिन्नी चतरथ।
49
संगीत सेरेमनी में दोस्तों के साथ कपिल शर्मा। दूसरी ओर डांस करतीं गिन्नी चतरथ।
59
मेहंदी सेरेमनी में कपिल शर्मा की मां जनकरानी।
69
शादी के वक्त कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ।
79
शादी की एक रस्म के दौरान कपिल और गिन्नी।
89
7 फेरों के दौरान कपिल और गिन्नी।
99
गुरुद्वारे में पंजाबी रीति-रिवाज से शादी के दौरान कपिल और गिन्नी।