- Home
- Entertainment
- TV
- बेटी के जन्म की खुशी में कपिल शर्मा ने शादी की पहली सालगिरह पर काटा केक, यूं किया सेलिब्रेट
बेटी के जन्म की खुशी में कपिल शर्मा ने शादी की पहली सालगिरह पर काटा केक, यूं किया सेलिब्रेट
मुंबई. कपिल शर्मा हमेशा से ही अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाते आए हैं। आज उनके घर में खुशियां आई हैं। दरअसल, कपिल शादी की पहली सालगिरह से ठीक दो दिन पहले ही एक बेटी के पिता बने हैं। उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने 10 दिसंबर को एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है। इसके बाद से कॉमेडियन की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
16

अब कपिल अपने काम पर भी लौट चुके हैं। ऐसे में कपिल शर्मा शो की टीम के साथ उन्होंने केक काटकर इस खुशी को सभी के साथ शेयर किया है, जिसकी कुछ वीडियोज को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
26
इसके साथ ही कपिल ने कैप्शन में लिखा, 'बेबी गर्ल के पिता बनने की बहुत-बहुत बधाई कपिल शर्मा।' इसमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि कपिल ये केक अपनी शादी की पहली सालगिरह के दिन काटा।
36
बता दें, गुरुवार 12 दिसंबर को ही कपिल शर्मा की शादी की पहली सालगिरह है। उन्होंने पिछले साल 2018 में आज ही के दिन अमृतसर में गिन्नी चतरथ के साथ शादी की थी।
46
शादी के बाद गिन्नी की प्रेग्नेंसी की खबर आई थी। प्रेग्नेंसी के दौरान कपिल गिन्नी का काफी ख्याल रखते थे। वे उनके साथ क्वालिटी टाइम भी बिताया करते थे। कपिल ने हाल ही में पिता बनने का एक्सपीरियंस शेयर किया था और कहा था कि उनकी और गिन्नी की यही इच्छा थी कि बेटी हो। वे इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
56
प्रेग्नेंसी के दौरान कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ छुट्टियों पर भी गए थे। जहां, कॉमेडियन ने उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताया था।
66
पिता बनने के बाद कपिल को बॉलीवुड के तमाम सितारों ने बधाई दी। इसके साथ ही सारे गिले-सिकवे भुलाकर सुनील ग्रोवर ने भी उन्हें बधाई दी थी।