- Home
- Entertainment
- TV
- शादी के 8 साल बाद 'बालिका वधू' की एक्ट्रेस ने जिस लाडली को दिया था जन्म, वो दिखती है इतनी क्यूट
शादी के 8 साल बाद 'बालिका वधू' की एक्ट्रेस ने जिस लाडली को दिया था जन्म, वो दिखती है इतनी क्यूट
मुंबई. कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में दहशत फैली हुई है। रोज कई लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इतना ही नहीं हर दिन कोरोना की वजह से हजारों लोगों की मौत भी हो रही है। भारत में इसका असर कम नहीं हुआ है। हालांकि, सरकार द्वारा अब लॉकडाउन खत्म कर राहत दी गई है। राहत मिलने के बाद भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी कम ही बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच टीवी कपल जय भानुशाली और माही विज की बेटी तारा की कुछ क्यूट फोटोज सामने आई है। जय ने अपनी 10 महीने की बेटी की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
जय और माही इन दिनों अपनी बेटी तारा संग क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। जय ने इंस्टाग्राम पर बेटी की फोटो शेयर करते हुए एक इमोशनल मैसेज लिखा है।
जय ने तारा के साथ फोटो शेयर कर लिखा- मैं अपना पहला फादर्स डे सेलिब्रेट करने के लिए बेहद एक्साइटेट हूं।
बता दें कि माही ने शादी के 8 साल बाद 21 अगस्त, 2019 को बेटी को जन्म दिया था। कपल की शादी 2011 में हुई थी।
माही ने पति जय के बर्थडे 25 दिसंबर के दिन बेटी तारा की पहली फोटो शेयर करते हुए उसका चेहरा दिखाया था। बेटी की फोटो शेयर करते हुए माही ने लिखा था- ''हैप्पी बर्थडे जय भानुशाली। मैंने आपका बर्थडे इस साल और भी यादगार बना दिया है।
कपल ने दो बच्चों को आंशिक रूप से गोद लिया है। दरअसल बच्चे वैसे तो अपने पेरेंट्स के साथ ही रहते हैं, लेकिन उनका पढ़ाई और बेसिक जरूरतों का खर्चा जय और माही उठा रहे हैं। बच्चों का नाम खुशी और राजवीर है।
कपल की फैमिली के एक क्लोज शख्स ने बताया था, "माही बाय नेचर बहुत दयालु हैं। दरअसल जब वो छोटी थीं तब से उनकी फैमिली में एक केयरटेकर था। शादी के बाद वो माही के साथ उनके नए घर में आ गया। अब माही ने उसी केयरटेकर के बच्चों को गोद ले लिया है और वहीं अब उनका पूरा खर्चा उठा रही हैं।"
माही ने अब तक कई टीवी शोज में काम किया है। इनमें कैसी लागी लगन, लागी तुझसे लगन, तेरी मेरी लवस्टोरी, एनकाउंटर, फियर फैक्टर, बालिका वधू और लाल इश्क जैसे सीरियल्स में काम किया है।
जय भानुशाली ने अब तक कसौटी जिंदगी की, धूम मचाओ धूम, कयामत, किस देश में है मेरा दिल, गीत : हुई सबसे पराई में काम करने के साथ ही कई टीवी शोज को होस्ट किया है।