- Home
- Entertainment
- TV
- पूल में दिखा जसलीन मथारू का बोल्ड अंदाज, पारस नहीं बल्कि इस कंटेस्टेंट के साथ दिखी कैमिस्ट्री
पूल में दिखा जसलीन मथारू का बोल्ड अंदाज, पारस नहीं बल्कि इस कंटेस्टेंट के साथ दिखी कैमिस्ट्री
मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन के खत्म होने के बाद 'मुझसे शादी करोगे' शुरू हुआ। इसके जरिए पारस छाबड़ा और शहनाज गिल अपने लिए पार्टनर ढूंढने के लिए निकले हैं। ऐसे में शो में इन दोनों से ज्यादा इन दिनों जसलीन मथारू चर्चा में हैं। इसमें वो पारस छाबड़ा संग रिश्ता जोड़ने के लिए आई हैं, लेकिन उनकी पारस से ज्यादा दूसरे कंटेस्टेंट मयूर वर्मा संग उनकी कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है।
| Published : Feb 28 2020, 12:32 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
)
जसलीन और मयूर का एक अनसीन वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें दोनों स्वीमिंग पूल में रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं। जसलीन ब्लैक बिकिनी में घरवालों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं।
29
मयूर पूल में होते हैं और तभी जसलीन हीरो-हीरोइन के मिलने का सीन क्रिएट करती हैं। इस सीन के एक्टर्स हैं जसलीन और मयूर। दोनों एक-दूसरे से रोमांटिक अंदाज में मिलते हैं।
39
जसलीन मथारू मयूर से गले भी मिलती हैं। इस सीन को दोबारा से रीक्रिएट किया जाता है। ये सीन वैसे तो फन के लिए क्रिएट किया गया था, लेकिन फैंस को जसलीन-मयूर की रोमांटिक केमिस्ट्री की झलक जरूर दिखी।
49
बता दें, जसलीन की मयूर संग अच्छी दोस्ती है। जसलीन ने शो में बताया है कि मयूर संग उनकी पहले दिन से अच्छी दोस्ती है।
59
बीते एपिसोड में शहबाज की क्लास लगी थी। इस दौरान उन्होंने जसलीन से पूछा था कि उनका जीवनसाथी पारस और मयूर में से कौन होगा?
69
शहबाज के इसी सवाल का जवाब देते हुए जसलीन ने मयूर का नाम लिया था। जसलीन ने कहा था घर में आते ही मयूर के साथ कनेक्शन बना था। वो उनके ज्यादा अच्छे दोस्त हैं। इसके बाद जसलीन ने मयूर को गले से लगा लिया था।
79
जसलीन भले ही घर में पारस के लिए आई हों लेकिन मयूर के साथ ही उनकी कैमिस्ट्री देखने के लिए मिलती है, जो कि काफी चर्चा में भी रहती हैं। अब ऐसे में शो के अंत तक देखना होगा कि जसलीन अपना जीवनसाथी दोनों में किसे बनाती हैं।
89
बता दें, जसलीन मथारू बिग बॉस 12 का हिस्सा रह चुकी हैं। इसमें वो 37 साल बड़े अनूप जलोटा के साथ घर में आई थीं। दोनों के रिलेशनशिप को लेकर काफी खबरें आई थी और बिग बॉस में भी इनके बीच कैमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी।
99
जब जसलीन ने पारस को अपना जीवनसाथी बनाने की इच्छा बताई थी तो इस पर अनूप जलोटा ने कहा था कि वो उनके लिए ठीक नही हैं।