- Home
- Entertainment
- TV
- मदहोश अदा और खुले बालों में दिखी रश्मि देसाई, कह दी ऐसी बात, लगा मार रही सिद्धार्थ शुक्ला को ताना
मदहोश अदा और खुले बालों में दिखी रश्मि देसाई, कह दी ऐसी बात, लगा मार रही सिद्धार्थ शुक्ला को ताना
मुंबई. कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया इस वक्त दहशत में है। भारत में भी पीएम मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा। आमजनों की तरह टीवी सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में टाइम पास कर रहे हैं। इसी बीच रश्मि देसाई ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में उन्होंने जो लिखा है उसे पढ़कर कहा जा सकता है कि वे इशारों-इशारों में सिद्धार्थ शुक्ला को ताना मार रही है। वैसे रश्मि हाल ही में घर में झाड़ू लगाती नजर आई तो लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया।
| Updated : Apr 02 2020, 11:17 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
17
)
एक फोटो पर रश्मि ने कैप्शन लिखा- सीमा आसमान नहीं है बल्कि आपका दिमाग है। इसीलिए अगर आपका इगो मुझसे बात करेगा तो मेरा एटिट्यूड इसका जवाब देगा।
27
खुले बाल, लंबे झुमके और रेड बोल्ड ड्रेस में मदहोश अदा दिखाती रश्मि ने एक अन्य फोटो पर लिखा- मैच्योरिटी तब है जब आप अपना मुंह बंद रखे जब आपको किसी को कुछ खराब बोलने का मन करे। ये सिर्फ वो ही कर सकते हैं जो अंदर से शांत हो। जो कि सिर्फ यहां संभव है।
37
रश्मि की इन लेटेस्ट फोटोज पर दिए कैप्शन पढ़कर सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर उनका निशाना किस ओर है। सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस को रश्मि की ये पोस्ट बिल्कुल अच्छी नहीं लगी और वे कमेंट्स कर रहे हैं।
47
एक ने कमेंट करते हुए पूछा- मोमो आंटी सिड से ऑफिशियली माफी कब मांगोगी। एक ने कमेंट किया- मैम शांत रहकर गेम खेलना आपकी आदत है और गेम में हराना आपका नशा।
57
बता दें कि बिग बॉस के घर में रश्मि की असल जिंदगी बड़े ही करीब से देखने को मिली थी। चाहे वो रश्मि की पहली शादी का टूटना हो या फिर अरहान खान के साथ ब्रेकअप हो, शो में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। रश्मि फिलहाल घरवालों के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं। वह अपने भाई के बच्चों के साथ एन्जॉय कर रही है।
67
बिग बॉस शो खत्म होने के बाद भी रश्मि अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे कर चुकी हैं। इस बीच रश्मि ने अपनी दूसरी शादी के बारे में भी बात की है।
77
दूसरी शादी के प्लॉन के बारे में पिंकविला से बात करते हुए रश्मि ने बताया, मैं इस समय बिग बॉस 13 के बाद मिले स्टारडम को खुल कर जी रही हूं। फिलहाल मेरे शादी के बारे में कोई भी प्लॉन्स नहीं हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं आगे चलकर शादी नहीं करूंगी। सही पार्टनर मिलने पर मैं शादी के बारे में जरूर सोचूंगी।