- Home
- Entertainment
- TV
- क्या मीका सिंह को डेट कर रही 'बड़े अच्छे लगते हैं' की एक्ट्रेस? लॉकडाउन में दिखी रोमांटिक
क्या मीका सिंह को डेट कर रही 'बड़े अच्छे लगते हैं' की एक्ट्रेस? लॉकडाउन में दिखी रोमांटिक
मुंबई. कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन लागू है। लोग घर में परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं साथ ही किसी ना किसी तरह से कोई ना कोई घर का ही काम करके वक्त काट रहे हैं। ऐसे में 'बड़े अच्छे लगते हैं की' एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मीका सिंह के साथ कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर की है।
| Published : Apr 11 2020, 11:43 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
18
)
इन तस्वीरों को देखने पर साफ तौर से पता चल रहा है कि वो क्वारनटीन में मीका सिंह के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। मीका सिंह उनके पड़ोसी हैं।
28
फोटोज में दोनों के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। इन तस्वीरों में कभी एक्ट्रेस मीका सिंह के साथ बालकनी में पोज देते तो कभी बेडरूम में रोमांटिक होते नजर आ रही हैं।
38
इन तस्वीरों को देखने के बाद लग रहा है कि दो शादियां और तलाक के बाद चाहत खन्ना एक बार फिर से प्यार में पड़ गई हैं।
48
गौरतलब है कि चाहत खन्ना दो शादियां कर चुकी हैं। पहली शादी उन्होंने भरत नरसिंघानी से 2006 में की थी। हालांकि, इनसे एक साल बाद की एक्ट्रेस का तलाक हो गया था।
58
इसके बाद एक्ट्रेस ने फरहान मिर्जा से 2013 में शादी की थी। दोनों का ये रिश्ता 2018 में टूट गया था। इनसे इनके दो बच्चे जौहर और अमायरा है। कहा जाता है कि दूसरी बेटी के जन्म के बाद एक्ट्रेस ने पति फरहान से दूर हो गई थीं।
68
फरहान से अलग होने के बाद एक्ट्रेस अपनी बेटियों की परवरिश सिंगल मदर के तौर पर कर रही हैं।
78
चाहत खन्ना ने फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'मीका सिंह के साथ ट्यूनिंग। क्वारनटीन लव।' वहीं, मीका सिंह ने भी एक्ट्रेस के साथ कुछ रोमांटिक फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
88
मीका ने इन फोटोज को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा, 'क्वारनटीन के दौरान घर में बहुत कुछ है करने के लिए, गाना सीखो, आर्ट सीखो, पार्टनर को प्यार करो, अपना मनपसंद खाना बनाओ, घर पर करने के लिए बहुत कुछ है।'