- Home
- Entertainment
- TV
- क्या पत्नी श्वेता तिवारी पर नजर रख रहे अभिनव कोहली, एक गलत हरकत की वजह से आए लोगों के निशाने पर
क्या पत्नी श्वेता तिवारी पर नजर रख रहे अभिनव कोहली, एक गलत हरकत की वजह से आए लोगों के निशाने पर
मुंबई. दुनियाभर में कोरोना वायरस की दहशत अभी भी जारी है। अभी भी हजारों लोग इस वायरस की वजह से मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में इस महामारी का असर कम नहीं हुआ है। देश में अभी भी हर रोज इस बीमारी से कई लोग संक्रामित हो रहे हैं। हालांकि, लॉकडाउन के बाद देश में अब लोगों को राहत दी गई है और वे घर से बाहर निकल रहे हैं। लेकिन अभी भी कम ही लोग या फिर सेलेब्स सड़कों पर नजर आ रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े फोटोज, वीडियोज, किस्से-कहानियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को लेकर एक खबर वायरल हो रही है। फिलहाल, वे अपने बच्चों के साथ एन्जॉय कर रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
दरअसल, श्वेता के पति अभिनव कोहली, जिनसे वो अलग रहती हैं, ने ऐसी हरकत कर दी है कि जिससे सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया है।
श्वेता इन दिनों धारावाहिक 'मेरे डैड की दुल्हन' में गुनीत का किरदार निभा रही हैं, जिसको लेकर वो अक्सर चर्चा में रहती हैं। इस शो के अलावा वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं।
बीते साल उन्होंने अपने पति अभिनव कोहली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी और पुलिस को बताया था कि वो उनके और उनकी बेटी पलक के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं। इस मामले की जांच समता नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी कर रहे हैं लेकिन ऐसा लगता है कि इस दौरान अभिनव भी अपनी पत्नी पर लगातार नजर रख हुए है।
अभिनव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें श्वेता अपने को-स्टार फहमान खान के साथ मस्ती करती दिख रही हैं। फहमान के द्वारा बनाए इस वीडियो में दोनों के चेहरे ढंके दिख रहे हैं और फैंस से पूछ रहे हैं कि वो बताएं कि मास्क के पीछे कौन है ?
अभिनव की इस पोस्ट पर श्वेता के फैंस ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है। वो कमेंट में अभिनव को ऐसी हरकतें न करने की सलाह दे रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- आखिर तुम कहना क्या चाहते हो। एक अन्य बोला- डायरेक्ट बोल दो पोस्ट करने से क्या होगा।
श्वेता ने 18 साल की उम्र मे 1998 में राजा चौधरी ने शादी की थी। साल 2000 में बेटी पलक का जन्म हुआ। उस वक्त उनकी उम्र महज 20 साल ही थी। लेकिन, 2007 में दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया। राजा चौधरी के अग्रेसिव रवैये ने रिश्ते को नर्क बना दिया था। 2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की, लेकिन यह रिश्ता भी लंबा नहीं चल पाया।
2019 में श्वेता ने अभिनव से तलाक की अर्जी दी। श्वेता और अभिनव को एक बेटा रेयांश भी है। श्वेता ने पुलिस में भी शिकायत की थी। अभिनव पर मारपीट और बेटी पलक को भी गालियां देने का आरोप लगाया था। अभिनव गिरफ्तार भी हुए थे। तब श्वेता ने अपनी दूसरी शादी की तुलना 'जहर' से की थी। एक्ट्रेस ने अपने इस रिश्ते को जहरीला बताया था।
बीते साल ही दिसंबर महीने में श्वेता ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें अभिनव संग रिश्ते में घुटन होने लगी थी। श्वेता ने कहा कि लोग उन पर ही उंगलियां उठाने लगे थे। लोगों के लिए यह कहना बहुत आसान है कि लड़की ने कुछ किया होगा या उसमें ही कोई प्रॉब्लम होगी। तभी दूसरी शादी भी नहीं चल पाई।
श्वेता की बेटी पलक ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में मां की जिंदगी से जुड़ी कई बातों को शेयर किया। उन्होंने बताया- मॉम को मैंने तपड़ते और घुट-घुटकर जीते देखा है। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे उन्होंने अपनी मां को बहुत कुछ सहते देखा है।
पलक ने पिंकविला से बातचीत में बताया कि कैसे उन्होंने अपनी मां को बड़ी-बड़ी मुश्किलों का सामना करते देखा है। उन्होंने कहा- 'हमारी निजी जिंदगी में हमने कई लड़ाईयां लड़ी हैं। मैंने उन्हें हर चीज से गुजरते देखा है। ऐसी चीजें जो आज मेरे सामने भी आ रही हैं।