- Home
- Entertainment
- TV
- हाथ में रेड वाइन की गिलास और बोल्ड ड्रेस में नजर आईं टीवी की संस्कारी बहू, दिए ऐसे जबरदस्त पोज
हाथ में रेड वाइन की गिलास और बोल्ड ड्रेस में नजर आईं टीवी की संस्कारी बहू, दिए ऐसे जबरदस्त पोज
मुंबई. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में संस्कारी बहू अक्षरा का किरदार निभाने वाली हिना खान ने हाल ही में बोल्ड और ग्लैमरस फोटोशूट करवाया है। इन सभी में उनका गॉर्जियस लुक देखने को मिल रहा है। एक फोटो में वे हाथ में रेड वाइन की गिलास लिए बोल्ड ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं एक अन्य फोटो में वे ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिख रही है। इसके अलावा भी उनकी कुछ और फोटोज सामने आई है, जिसमें वे जबरदस्त पोज देती नजर आ रही हैं।
| Updated : Jan 06 2020, 09:54 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
हिना खान का बोल्ड अंदाज देख फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें कि हिना इसके पहले भी कई बोल्ड फोटोशूट्स करवा चुकी है। हाल ही में उनका एक म्यूजिक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वे टीवी एक्टर प्रियांक शर्मा के नजर आई थी
27
हिना बिग बॉस 13 की प्रतिभागी भी रही है। वे इस शो की रनरअप रही थी। वे अपने शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के प्रोड्यूसर रॉकी जायसवाल के साथ 2014 से रिलेशनशिप में है।
37
हिना ने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ अपने रिश्ते को बिग बॉस के दौरान कबूला था, जब रॉकी ने एक स्पेशल टास्क के दौरान घर में एंट्री ली थी।
47
हिना और रॉकी दूसरे को लेकर काफी पजेसिव भी हैं।
57
सिर्फ एक शो में नजर आईं हिना श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में जन्मी हिना 32 साल की हो चुकी हैं। उन्होंने 2009 में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से टीवी पर डेब्यू किया था।
67
इस शो के अलावा वे किसी और शो में नजर नहीं आईं। उन्होंने 'कयामत', 'परफेक्ट ब्राइड', 'चांद छुपा बादल में', 'साथ निभाना साथियां', 'वारिस' जैसे शोज में कैमियो किया था।
77
2013 में ईस्टर्न आई मैगजीन ने टॉप 50 सेक्सिएस्ट एशियन वूमन की लिस्ट में हिना का नाम शामिल किया गया था।