- Home
- Entertainment
- TV
- सलमान का साथ देने 'वीकेंड का वॉर' में पहुंचीं हिना, लोग बोले- एक फ्रेम में दो खान : PHOTOS
सलमान का साथ देने 'वीकेंड का वॉर' में पहुंचीं हिना, लोग बोले- एक फ्रेम में दो खान : PHOTOS
मुंबई। टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के किरदार से फेमस हुईं एक्ट्रेस हिना 'बिग बॉस' के पहले वीकेंड का वॉर में नजर आने वाली हैं। ये बात हम नहीं, बल्कि खुद हिना खान ने बताई है। दरअसल, हिना ने बिग बॉस के सेट की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें वो सलमान खान के साथ नजर आ रही हैं। माना जा रहा है कि हिना पहले वीकेंड का वॉर में सलमान खान का साथ देती नजर आएंगी।
| Published : Oct 05 2019, 08:53 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
वीकेंड का वॉर में हिना खान यलो ड्रेस में नजर आएंगी। इस दौरान वो काफी खूबसूरत लग रही हैं।
25
हिना ने सलमान खान के साथ फोटो शेयर करते हुए बताया कि वो चौथी बार सलमान से मुलाकात कर रही हैं।
35
बता दें कि हिना खान ने 'बिग बॉस' सीजन 11 में शिरकत की थी। हालांकि इस सीजन की विनर अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे बनी थीं।
45
हिना खान रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 8 में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं। इसके साथ ही वो कुछ वक्त के लिए 'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका का किरदार भी निभा चुकी हैं।
55
हिना खान हाल ही में 32 साल की हुई हैं। 2 अक्टूबर, 1987 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जन्मीं हिना ने दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस दौरान हिना ने पहले केक काटा और बाद में दोस्तों के साथ पार्टी में जमकर डांस किया था।