- Home
- Entertainment
- TV
- कभी समुद्र किनारे तो कभी सनबाथ लेती नजर आईं टीवी की संस्कारी बहू, मालदीव में मना रही हॉलिडे
कभी समुद्र किनारे तो कभी सनबाथ लेती नजर आईं टीवी की संस्कारी बहू, मालदीव में मना रही हॉलिडे
मुंबई. ये रिश्ता क्या कहलाता है में संस्कारी बहू अक्षरा का किरदार निभाने वाली हिना खान इन दिनों ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं। हॉलिडे एन्जॉय करते हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर की है। फोटोज पर उन्होंने कैप्शन लिखा- 'Smelling the sea, Feeling the sky'. इन फोटोज में हिना कभी समुद्र किनारे आराम करतीं तो कभी सनबाथ देती नजर आईं। उन्होंने इस मौके पर रेड और ग्रीन कलर का प्रिंटेड क्रॉप टॉप और लैग कट स्कर्ट पहन रखा था। हिना ने गॉगल के साथ ही लंबे ईयरिंग्स में उनका लुक बेहद ग्लैमरस लग रहा था।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
17

हिना की कुछ फोटो रॉकी जायसवाल के साथ भी है। एक फोटो में वे पाउट बनाकर सेल्फी क्लिक कर रही है। हालांकि, सेल्फी क्लिक होते समय रॉकी के चेहरे पर कोई एक्सप्रेशन नजर नहीं आए।
27
रॉकी ने हॉलिड एन्जॉय करते कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। इन फोटोज पर उन्होंने कैप्शन लिखा- 'In a world of floating conjectures, complexes, aspirations, failures, wannabe perfections and drama'.
37
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में हिना का एक म्यूजिक वीडियो राझणां रिलीज हुआ है। इसमें वे एक्टर प्रियांक शर्मा के साथ नजर आईं थीं।
47
हिना बिग बॉस 13 की प्रतिभागी भी रही है। वे इस शो की रनरअप रही थी।
57
वे अपने शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के प्रोड्यूसर रॉकी जायसवाल के साथ 2014 से रिलेशनशिप में है।
67
हिना श्रीनगर से हैं। उनका छोटा भाई आमिर खान ट्रैवल एजेंसी चलाता है।
77
हिना ने 2009 में एमबीए किया था। इसके बाद वे एक्टिंग फील्ड में उतरी।