- Home
- Entertainment
- TV
- सिर पर हैट, हाथ में जूस और ब्रेकफास्ट के लिए ढेर सारा खाना लेकर बैठी टीवी की संस्कारी बहू
सिर पर हैट, हाथ में जूस और ब्रेकफास्ट के लिए ढेर सारा खाना लेकर बैठी टीवी की संस्कारी बहू
मुंबई.'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में संस्कारी बहू अक्षरा का किरदार निभाने वाली हिना खान इन दिनों ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ अजमेर ट्रिप पर हैं। अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाने के बाद हिना ब्रेकफास्ट की टेबल पर ढेर सारा खाना लिए बैठी नजर आईं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर काफी सारी फोटोज शेयर की है। हिना ने फोटोज पर कैप्शन लिखा- 'अगर हम प्रकृति की ओर एक कदम बढ़ाते हैं, तो यह अधिक ऊर्जावान और जीवन से भरा महसूस करने के 10 तरीके दिखाएगा। आज मैं @thewestinpushkar के रोज फार्म में इस खूबसूरत आउटडोर नाश्ते की व्यवस्था करने के लिए धन्यवाद देती हूं। चित्र केवल वास्तविक अनुभव के बारे में 25% न्याय करता है, यह बहुत सुंदर और शांतिपूर्ण था'।
| Published : Dec 02 2019, 04:00 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
हिना खान इन दिनों अपने हेक्टिक शेड्यूल से समय निकालकर रॉकी के साथ क्वालिटी टाइम बीता रही है।
26
हिना खेत के बीचों बीच ढेर सारा नाश्ता लेकर बैठी है और इस दौरान वह काफी रिलेक्स्ड भी नजर आई। आउटडोर ब्रेकफास्ट करने पहुंची हिना खान जमकर पोज देती भी नजर आई।
36
हिना और रॉकी एक-दूसरे को लंबे टाइम से डेट कर रहे हैं। दोनों एक दूसरे को लेकर काफी पजेसिव भी हैं।
46
दोनों की पहली मुलाकात 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (2009) के सेट पर हुई थी। हिना ने इस शो में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले किया था, वहीं रॉकी इस शो के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं।
56
बता दें, हिना मुस्लिम धर्म से हैं जबकि रॉकी हिन्दू हैं। दोनों जल्द अपने रिश्ते को शादी के लेवल पर ले जाने का प्लान बना रहे हैं।
66
सिर्फ एक शो में नजर आईं हिना श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में जन्मी हिना 32 साल की हो चुकी हैं। उन्होंने 2009 में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से टीवी पर डेब्यू किया था।