- Home
- Entertainment
- TV
- गुस्से में जिम पहुंची टीवी की संस्कारी बहू ने जमकर बहाया पसीना, फिर लगीं हांफने
गुस्से में जिम पहुंची टीवी की संस्कारी बहू ने जमकर बहाया पसीना, फिर लगीं हांफने
मुंबई. टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का किरदार निभाने वाली हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं। हालांकि, उन्होंने इन फोटोज के जरिए सभी को चौंका दिया है। संडे की सुबह-सुबह हिना जिम की ओर जाती दिखाई दी। लेकिन उन्होंने वीडियोज पर जो कैप्शन वो चौंकाने वाला था। इसे पढ़कर लगता है कि वे लगता है कि किसी से नाराज थी। इसी गुस्से में उन्होंने जिम में जमकर पसीना बहाया और फिर थककर बैठ गईं और हांफने लगी।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15

गुस्से में तिलमिलाई हिना खान ने जिम में ट्रेड मिल पर जमकर दौड़ लगाई है।
25
जिम में हैवी वर्कआउट करने के बाद हिना पसीने में तर बदर हो गईं और बुरी तरह हांफ लगीं।
35
हिना इन दिनों अपनी फिल्म हैक्ड की तैयारी में जुटी हुई है। टीवी शो कसौटी जिंदगी के 2 को छोड़ने के बाद से हिना अपने दूसरे प्रोजोक्ट्स को पूरा करने में बिजी है।
45
हिना पिछले 5 साल से रॉकी जायसवाल के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों एक दूसरे को लेकर काफी पजेसिव भी हैं। दोनों की पहली मुलाकात 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (2009) के सेट पर हुई थी।
55
हिना ने इस शो में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले किया था, वहीं रॉकी इस शो के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। बता दें, हिना मुस्लिम धर्म से हैं जबकि रॉकी हिन्दू हैं। फिलहाल दोनों का शादी करने का कोई इरादा नहीं है।